छत्तीसगढ़

कोरोना के मद्देनजर हथमुड़ी सरपंच का जल शुद्धिकरण अभियान ।।

।। कोरोना के मद्देनजर हथमुड़ी सरपंच का जल शुद्धिकरण अभियान ।।

 कुंडा न्यूज़ प्रदीप रजक सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-वर्तमान स्थिति में पूरे विश्व कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है ,सभी लोग अधिकारी, कर्मचारी, डॉक्टर, वैज्ञानिक ,जनप्रतिनिधि आदि इससे सुरक्षित बचने के उपायों पर तरह-तरह के सावधानियां बरत रही है । इन्हीं कुछ सावधानियों में से कोविड-19 कोरोना वायरस के रोकथाम में हाल ही में जनपद पंचायत पंडरिया के ग्राम

 

पंचायत हथमुड़ी के सरपंच श्रीमती गायत्री बालमुकुंद चंद्रवंशी के द्वारा समस्त पंचायत वासियों के परिवारों में डेटॉल साबुन, डेटॉल लिक्विड, मास्क एवं छोटे-छोटे राशन, किराना दुकानों में सेनेटाइजर का वितरण किया गया है ,अब उनके द्वारा ग्राम पंचायत हथमुड़ी के जितने भी घाट- घाटोदा है वहां पर चुना डाला जा रहा है, जिससे पानी में स्थित गाद, काई, झाग के साथ ही साथ पानी को दूषित

 

करने वाले एवं पानी में बदबू पैदा करने वाले अनेक प्रकार के बैक्टीरिया खत्म हो जाएगा , एवं पानी पहले से काफी शुद्ध और साफ हो जाएगा। इसके चलते सरपंच के द्वारा ग्राम के सरकारी तालाब, जोगी डबरी तालाब एवं ग्राम में बहने वाली हाफ नदी के बड़े घाट, शिव घाट, व छोटे घाट एवं बगीचा घाट , पचरी घाट आदि जगहों पर पानी में चुना डालकर पानी को काफी हद तक शुद्ध व स्वच्छ बनाने की पहल किया गया । साथ ही इनके द्वारा ग्राम के प्रत्येक दुकानों के सामने चुने से ग्राहकों के लिए गोला बनाया गया है एवं उस गोले में नंबर भी लिखा गया है।
जिसकी दूरी कम से कम 1 मीटर है एवं खाद्य गोदाम वितरण केंद्र के सामने भी सोशल डिस्टेंस का पालन हो सके इसके लिए भी उन्होंने चुने से गोल घेरे बनाकर ग्राम वासियों को सतत जागरूक करते हुए कोविड-19 के खिलाफ अपना एवं अपने ग्राम पंचायत वासियों के सुरक्षा हेतु सतत प्रयत्नशील है।।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button