सरकार दे रही है बच्चों को कितना राशन जानिए
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-छत्तीसगढ़ से बिलासपुर जिले के अंतर्गत गौरेला पेंड्रा मरवाही से संवाददाता आवास केवट ने सबका संदेश डाट काम कर लिए स्कूलों में चल रही शासन की योजना की जानकारी लेने जाने पर निम्न योजना का लाभ उठा रहे छात्र छात्राएं ग्राम सिवनी के डुमरिया टोला के स्कूल प्राथमिक शाला डुमरिया टोला में सभी छात्र छात्राओं को सरकार के द्वारा प्रत्येक छात्र को 4 किलोग्राम चावल एवं 800 ग्राम दाल का वितरण किया जा रहा है क्योंकि एक बहुत ही अच्छा काम है क्योंकि इस
समय हमारा पूरा देश को कोरोना से पीड़ित है ऐसे समय में भी सरकार द्वारा बच्चों को निशुल्क दाल एवं चावल वितरण किया जा रहा है यह सरकार द्वारा सराहनीय कदम उठाया गया है, पालको ने सरकार को धन्यवाद दिए ये जानकारी मरवाही से प्रशिक्षु संवाददाता आवास केवट ने दी है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100