Uncategorized
बुजुर्गोँ के साथ बदतमीजी बर्दाश्त नही-महापौर देवेन्द्र
भिलाई। होटल आशीष के पीछे रहने वाली एक बुजुर्ग महिला केसर बाई के साथ छग के विद्युत मंडल के अधिकारियों द्वारा विद्युत बिल जमा नही करने व इनका बिजली कनेक्शन काटे जाने की शिकायत लेकर बुजुर्ग केसर बाई सीधे महापौर व विधायक देवेन्द्र यादव के निगम स्थित कार्यालय में पहुंचकर अपनी आप बीती जब उन्हें बताई तो देवेन्द्र यादव ने तल्ख लहजे में विद्युत अफसरों को कह डाला कि बुजुर्गों के साथ बदतमीजी बर्दाश्त नही करेंगे। इनका बिजली कनेक्शन जोड़े। केसर बाई तीन से चार किश्तों में ये पैसा जमा करेंगी। केसर बाई का विद्युत बिल 7 हजार के लगभग आया हुआ है। विद्युत अफसर इस तरह की हरकत दुबारा न करें, इस तरह की हरकते अब नही चलेगी।