Uncategorized

साडा के जमाने से निगम में 25 साल से कर रहे देखरेख

सुरक्षा गार्डोंे नियमित करने की मांग  को लेकर मिले विधायक व महापौर से

भिलाई। नगर निगम के 109 से अधिक सुरक्षा गार्ड जो कि साडा के ही कार्यकाल से इस नगर निगम व निगम के अंतर्गत आने वाले तमाम कार्यालयों की सम्पत्ति की देख रेख में पिछले 25 वर्षों से अपनी सेवाएं देेते आ रहे है, आज इनका एकप्रतिनिधि मंडल बहादुर सिंह बघेल छग सुरक्षा गार्ड कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में महापौर व भिलाई नगर विधायक से मिलकर संविदा या ठेका के माध्यम से कार्यरत सुरक्षा गार्डों को निगम के नियमित सेवा में शामिल करने या फिर ठेकेदारी प्रथा को हटाकर सीधे निगम  प्रबंधन के नियंत्रण में संचालन करने की मांग की है। इस दौरान इन्होंने श्री यादव को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसके माध्यम से कहा है कि सुरक्षा गार्डों को डयूटी परफारमेंस से संबंधी ड्रेस, जूता, टार्च, नाईट एलाउंस, दिये जाने के साथ ही बीमा करवाने के अलावा निगम भवन में कार्यरत व कार्य करने वाले सुरक्षा गार्डोँ को नगम की ओर से आवास की व्यवस्था की जाये। साथ ही छग शासन द्वारा घोषित न्यूनतम मजदूरी दर के तहत भविष्य निधि, ईएसआईसी एवं जीएसटी, टीडीएस की राशि को संविदा के लिए निर्धारित न्यूनतम दर में जोडक़र संविदा प्रक्रिया की कार्यवाही की जाये। वर्तमान में हर साल एक वर्ष के लिए होने वाले संविदा ठेके को उसकी अवधि बढाकर दो से तीन साल तक के किया जाये। इसके अलावा वर्षों से ठेके में कार्यरत सुरक्षा गार्डों को श्रमिक हित को ध्यान में रखते हुए इनकी सेवाएं नियमित की जाये। चूंकि पारिवारिक व सामाजिक दायित्व इनका बढ गया है , इसलिए इनके खर्चे भी बढ गया है। महापौर देवेन्द्र यादव ने इनकी समस्याओं को गौर से सुना और शासन स्तर पर चर्चा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान नीलकंठ, रूद्रमणि, चोवाराम, मनोज, रविन्द्र बंजारे, ठाकुर राम, अनीस, भगवति, मनीष मारकण्डे,मनीष साहू, चैनदास, राहुल सहित यहां के सभी सुरक्षा गार्ड मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button