लॉकडाउन के बाद कोई सदस्य छत्तीसगढ़ नहीं आया,
सिर्फ एक जमात काफी पहले 7 मार्च को लौट चुकी-जमीयत
बिना किसी पॉजि़टिव कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के तबलीगियों को कोरोना वाइरस का वाहक घोषित करने पर अमादा है लोग
कोरोना महामारी बचाव से जुड़े सरकारी दिशा निर्देश का पूरा पालन कर रही मुस्लिम तबलीगी जमात
भिलाई। छत्तीसगढ़ जमीयत उलेमा, हिन्द एवं छत्तीसगढ़ तबलीगी जमात के संयोजक-द्वय मुहम्मद फिरोज खान एवं सय्यद ज़मीर ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा है कि प्रदेश की सभी मस्जिदों मे तबलीगी जमात प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी के बचाव हेतु उठाए जा रहे सभी कदमों का पूरी तरह साथ देते हुए पालन कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि लॉकडाउन के पश्चात, तबलीगी जमात में दिल्ली गया कोई भी सदस्य वापिस छत्तीसगढ़ नहीं आया है। केवल खडगपुर (पश्चिम बंगाल) की एक जमात दिल्ली मरकज़ से होकर 7 मार्च को ही भिलाई आ गई थी, जो लॉकडाउन तथा 19 मार्च को किए गए कोरोना महामारी घोषणा से कई दिनों पहले की बात है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भी उक्त तिथि तक प्रदेश के बाहर से आवाजाही पर कोई रोक नहीं लगाई थी। जैसे ही प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के संबंध मे दिशानिर्देश जारी किए, उसी-पल से सभी मस्जिदों मे इसका पालन सुनिश्चित किया गया। इस बीच जब बाहर से आयी जमात को उनके गृह नगर भेजने की व्यवस्था की जा रही थी उसी समय प्रधानमंत्री द्वारा जनता कफ्र्यू और सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर कहा गया कि जो लोग जहां भी है वहीं रहे। जिसके कारण बंगाल से आई उक्त जमात को वापिस नहीं भेजा जा सका। प्रशासन से अनुमति मांगने पर अनुमति भी नहीं दी गयी। ऐसी स्थिति मे उक्त 8 सदस्यीय जमात को आईसोलशन मे रखा गया। इस प्रकार से तबलीगी जमात द्वारा सरकारी निर्देशों का पूरी तरह पालन किया गया है।
संयोजक-द्वय ने कहा है कि प्रदेश मे सम्पूर्ण लॉकडाउन से पहले हजारों-लाखों लोग दिल्ली समेत देश एवं विदेश के कई स्थलों से राज्य मे लौटे है, लेकिन तबलीगी जमात के चंद सदस्यों के, लॉकडाउन से पहले प्रदेश मे आने पर जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है और बिना किसी पॉजि़टिव कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के सभी मुस्लिम तबलीगियों को कोरोना वाइरस का वाहक घोषित करने पर आमादा है, वह बेहद आपत्तिजनक है। इस प्रकार के भ्रामक संदेशों के चलते प्रदेश के मुस्लिम समाज मे बेहद आक्रोश व्याप्त है। संयोजक-द्वय ने सभी मीडिया अखबारों, चैनलों और वेब-न्यूज़ पोर्टल से अनुरोध किया है कि तबलीगी जमात से संबन्धित किसी भी तरह की जानकारी के लिए संयोजक द्वय मुहम्मद फिरोज खान (दूरभाष नंबर 98271-78666) एवं सय्यद ज़मीर (दूरभाष नंबर 99077-11237) से संपर्क कर सकते हैं। जिससे जनता के बीच वास्तविक जानकारी का प्रसार हो।