छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए गेट अकैडमी के संचालक ने महापौर के नाम से 3 लाख रुपए का दिया चेक

दुर्ग। गेट अकैडमी के संचालक उमेश धांडे ने जरूरतमंदों लोगों की मदद करने के लिए महापौर देवेंद्र यादव के नाम से आज निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी को 3 लाख रुपए का चेक सौंपा। इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य लक्ष्मीपति राजू उपस्थित रहे।
वही बलवीर शेरगिल ने लगभग 20,000 रुपए की राशन सामग्री जिसमें चावल, दाल, आटा,  टूथपेस्ट, साबुन, हल्दी, मिर्ची, धनिया, तेल, चाय पत्ती, शक्कर,  आदि सम्मिलित है निगम को आज प्रदाय की। बलवीर शेरगिल ने बताया कि 22 मार्च से उन्होंने राशन प्रदाय करने की शुरुआत की है और अब तक खुर्सीपार, कुरूद एवं पावर हाउस क्षेत्र सहित अन्य स्थलों पर 1लाख 43 000 रुपए की सामग्री का वितरण जरूरतमंदों को किया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस परिस्थिति में हमें निस्वार्थ रूप से जरूरत मंद लोगों की सेवा करने के लिए आगे आना चाहिए। कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर सरकार द्वारा लॉक डाउन की घोषणा की गई है। ऐसे में कई असहाय लोग है जिन्हें राशन की किल्लत है उन्हें राशन सामग्री मुहैया कराने विभिन्न संगठन, समाज सेवी , प्रबुद्ध जन सामने आ रहे हैं। परंतु  मांग को देखते हुए और राशन की आवश्यकता अत्यधिक है। प्रतिदिन कार्य कर रोजी-रोटी कमाने वाले लोग, भिक्षा मांगकर जीवन यापन करने वाले, मजदूरी कर अपना परिवार चलाने वाले तथा ऐसे कुछ लोग जिन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है उन लोगों की मदद के लिए समाजसेवी, संगठन, समुदाय, व्यापारी गण एवं अन्य लोगों से अपील है कि इस कठिन परिस्थिति में इनकी सहायता करने के लिए अपने क्षेत्र के निगम जोन कार्यालय के नोडल अधिकारी जोन आयुक्त से राशन या अन्य सामग्री प्रदाय करने के लिए सहयोग हेतु संपर्क कर सकते हैं प्रत्येक जोन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जिनके नंबर पर किसी भी प्रकार की सहायता देने के लिए भी संपर्क किया जा सकता हैं।
राशन या अन्य सहायता प्रदाय करने हेतु जोन क्रमांक 1 नेहरू नगर क्षेत्र के लिए जोन आयुक्त एवं नोडल अधिकारी अमिताभ शर्मा मोबाइल नंबर 7879152951, जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर क्षेत्र के लिए जोन आयुक्त एवं नोडल अधिकारी सुनील अग्रहरि मोबाइल नंबर 7050344444 ,जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर क्षेत्र के लिए जोन आयुक्त महेंद्र पाठक एवं नोडल अधिकारी मोबाइल नंबर 9406045450 जोन क्रमांक 4 खुर्सीपार क्षेत्र के लिए जोन आयुक्त प्रीति सिंह एवं नोडल अधिकारी मोबाइल नंबर 8319517473, जोन क्रमांक पांच सेक्टर क्षेत्र के लिए प्रभारी कार्यपालन अभियंता सुनील जैन मोबाइल नंबर 8319142429 पर संपर्क कर सकते हैं। नगर पालिक निगम भिलाई के उपायुक्त तरुण पाल लहरें ने शहर के सभी संगठन, समाजसेवियों, व्यापारी गण, समुदाय एवं अन्य लोगों से अपील की है कि ऐसे लोग जिनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है ऐसे लोगों की मदद के लिए इस मुश्किल घ?ी में आगे आए और इस नेक कार्य में भागीदार बने। निगम के अन्य हेल्पलाइन नंबर 9109176182 पर संपर्क करके भी जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button