देश दुनिया

तिहाड़ में बंद जामिया स्टूडेंट सफूरा जरगर की शादी, प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल उठा रहे ट्रोल | Sexist Trolls Target Pregnant Jamia Student Safoora Jargar Arrested Under UAPA | nation – News in Hindi

तिहाड़ में बंद जामिया स्टूडेंट सफूरा जरगर की शादी, प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल उठा रहे ट्रोल

सफूरा जरगर को लेकर बेहद ही आपत्तिजनक बातें लिख रहे हैं.

जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) की छात्रा सफूरा जरगर (Safoora Zargar) की मेडिकल कंडीशन के चलते लगातार उन्हें जमानत देने की मांग उठ रही है. वहीं उन्हें लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर फेक न्यूज़ (Fake News) और अफवाहों की बाढ़ सी आ गई है. यही नहीं लोग उन्हें सेक्सिस्ट तरीके से ट्रोल भी कर रहे हैं.

नई दिल्ली. जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) की छात्रा सफूरा जरगर (Safoora Zargar) की यूएपीए एक्ट (UAPA) के तहत गिरफ्तारी के कई दिन बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर उन्हें लेकर घमासान मचा हुआ है. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार सफूरा एफआईआर के बाद 10 अप्रैल से न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद हैं. वह 14 हफ्ते की गर्भवती हैं और जेल परिसर में ही उन्हें क्वारंटाइन किया गया है.

सफूरा ने प्रेगनेंसी और अपनी स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं के चलते जमानत के लिए अर्जी दी थी, लेकिन 13 अप्रैल को उन पर यूएपीए एक्ट के तहत एक और एफआईआर दर्ज हो गई, जिसके बाद से ही वह जेल में हैं.

अब वह फरवरी में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा से पहले जाफराबाद में हुए सीएए विरोधी  प्रदर्शनों (Anti CAA Protest) में कथित संलिप्तता के आरोप में जेल में हैं.

सफूरा जरगर की मेडिकल कंडीशन के चलते उन्हें जमानत देने की लगातार मांग उठ रही है. वहीं उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ और अफवाहों की बाढ़ सी आ गई है. यही नहीं लोग उन्हें सेक्सिस्ट तरीके से ट्रोल भी कर रहे हैं. उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर मजाक बना रहे हैं और सवाल खड़े कर रहे हैं. यही नहीं उन्हें लेकर बेहद ही आपत्तिजनक बातें लिख रहे हैं. दिल्ली हिंसा के आरोपी बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी सफूरा की प्रेग्नेंसी को लेकर ट्वीट किया है. सफूरा की प्रेग्नेंसी को लेकर दावा किया जा रहा है कि तिहाड़ जेल में मेडिकल जांच के बाद उन्हें इस बारे में पता चला. इतना ही नहीं लोग इसे शाहीन बाग प्रदर्शन से भी जोड़ कर देख रहे हैं.

सफूरा को लेकर सोशल मीडिया पर ये दावा भी किया जा रहा है कि उनकी शादी नहीं हुई है, जिसके बाद उनकी शादी की कई तस्वीरें वायरल हुई हैं. जिसमें वह गुलाबी रंग के जोड़े में दिख रही हैं.

सफूरा का समर्थन कर रहे लोगों का कहना है कि क्या फर्क पड़ता है कि उनकी शादी हुई है या नहीं. ये उनकी मर्जी है कि उन्हें बच्चे पैदा करने हैं या नहीं. सफूरा का समर्थन कर रहे लोगों का कहना है कि उनके सम्मान पर उंगली उठाने वाले बाहरी लोग कौन होते हैं.

ये भी पढ़ें-
संघर्ष की लंबी राह: लॉकडाउन की मार के चलते खाली हाल-भूखे पेट घर लौटे प्रवासी

बॉयज लॉकर रूम केसः दिल्ली पुलिस के नोटिस के बाद इंस्टाग्राम ने हटाई चैट

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 5, 2020, 8:41 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button