उचित मूल्य की दुकान पहुंचकर महापौर ने लिया जायजा लोगों से की अपील सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखे

लोगों से की अपील सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखे
भिलाई। आज से सभी सरकारी उचित मूल्य की दुकानों में चावल वितरण का काम शुरू हो गया है। सरकारी दुकानों में शासन के आदेश के तहत लोगों को राशन मिल रहा है कि नहीं। कोरोना के रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन किया जा रहा है कि नहीं। इसकी जानकारी लेने के लिए महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव आज सेक्टर 5 पहुंचे। जहां राशन दुकान में पहुंच कर लोगों से बातचीत की और वहां की व्यवस्था का जायजा लिए।
मौके पर पहुंचे महापौर तो उन्होंने देखा की कोरोना रोकथाम के लिए शासन ने जो सोशल डिस्टेंसिंग का निर्देश दिया है। लोग उसका पूरी जिम्मेदारी से पालन कर रहे हैं। सभी लोग दुकान के सामने गोला किए गए जगह में ही एक दूसरे से डेढ़ से दो मीटर दूर खड़े मिले। महापौर ने दुकान संचालक के साथ ही लोगों से बात चीत की। उन्होंन पूछा कि उन्हें कितने माह का चावल मिल रहा है। तो लोगों ने बताया कि एक साथ दो माह का राशन दिया जा रहा है। बीपीएल कार्डधारियों के लिए राशन सरकार ने फ्री कर दिया है। मतलब जिन लोगों के पास बीपीएल कार्ड है। उन्हें राशन दुकानों में फ्री में राशन मिल रहा है। साथ एपीएल वालों को मात्र 10 रुपए के हिसाब से चालव दे रहे हैं। यही नहीं हर राशन दुकान में बायोमैट्रीक से अंगूठा लगाने के बाद उसे सेनेटाइज किया जा रहा है। इस अवसर पर महापौर के साथ एमआईसी मेंबर नीरज पाल भी उपस्थिति रहे। नीरज पाल ने अपने वार्ड में बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए टोकन जारी किया है। टोकर से सुबह ही लोगों को बांट दिया गया। इससे सरकारी राशन दुकानों में भीड़ नहीं हो रही है। इस काम की महापौर ने काफी सराहना की और ऐसी व्यवस्था पूरे निगम क्षेत्र में लागू करने पर विचार किया जा रहा है।
महापौर ने 15000 सेनेटाइजर बांटे
कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए महापौर देवेंद्र यादव लगातार बेहतर पहल कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज महापौर देवेंद्र यादव ने शहर के विभिन्न वार्ड की जनता के लिए 15000 हजार सेनेटाइजर का वितरण किया। महापौर देवेंद्र यादव ने अपनेे महापौर निधि का 15 लाख रुपए सेनेटाइजर और मास्क खरीदने के लिए दिया है। इसी राशि से 15000 सेनेटाइज आज शहर के विभिन्न वार्ड में बांटने के लिए विभिन्न वार्ड के पार्षदों को दिया गया। इसी प्रकार हर वार्ड के लिए आने वाले दिनों में भी सेनेटाइजर व मास्क का वितरण किया जाएगा। जिसे पार्षद व वालंटियर जनता तक पहुंचाएंगे