छत्तीसगढ़
जिले के नगर पंचायत देवकर में पूर्व नगर पंचायत देवकर उपाध्यक्ष राधे श्याम ढीमर द्वारा नागरिकों को साबुन वितरण किया गया

अमन ताम्रकार सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- बेमेतरा =जिले के नगर पंचायत देवकर में पूर्व नगर पंचायत देवकर उपाध्यक्ष राधे श्याम ढीमर,विधायक प्रतिनिधि विनोद
कुंजाम,पार्षद भैया मिथुन कुंजाम,सरोज साहू,मुरली सिन्हा,बड़े भैया मोनु अग्रवाल के साथ मिलकर नगर पंचायत देवकर में सभी ज़रूरत मंदो को 10 दिन का राशन एवं सभी नागरिकों को हाथ धोने के लिए साबुन वितरण किए।।
आज राशन उन लोगों को दिया गया है जिनका राशन कार्ड में नाम नई है आगे और जिस किसी को राशन नहीं मिलेगा हमारी टीम उन सब के लिए राशन उपलब्ध करवाएगा।।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100