छत्तीसगढ़

17900 बच्चों, गर्भवती और शिशुवती महिलाओं के घर-घर पहुंचाया जा रहा हेल्दी रेडी-टू-ईट फूड

17900 बच्चों, गर्भवती और शिशुवती महिलाओं के घर-घर पहुंचाया जा रहा हेल्दी रेडी-टू-ईट फूड
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़– पूरा देश कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से लड़ रहा है। वही नारायणपुर जिले की 19 महिला स्वसहायता समूह और आगंनबाड़़ी कार्यकर्ता आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों, गर्भवती-शिशुवती महिलाओं को उनके घर-घर जाकर हेल्दी रेडी-टू-
ईट फूड का सफलता के साथ वितरण कर रही है। तो वही वे कोरोना वायरस से बचाव के प्रति बच्चों और महिलाओं के साथ ग्रामीणों को भी जागरूक करने में पूरा सहयोग कर रही है। बच्चों को साफ-सफाई, हाथ धोने एवं सोशल डिस्टेंसिंग, (सामाजिक दूरी) रखने, आदि की बात बता रही है। चूंकि कोरोना वायरस के चलते वर्तमान में जिले के आंगनबाड़ी केन्द्र अस्थायी रूप से बंद है। 
जिले की 556 आंगनबाड़ी केन्द्रों में दर्ज बच्चों, गर्भवती और शिशुवती समेत कुल 17918 हितग्राहियों को हेल्दी रेडी-टू-ईट फूड घर-घर जाकर दिया जा रहा है। अभी हाल ही में इन सभी लोगों को एक-एक सप्ताह का फूड दिया गया है। जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री रविकांत धु्रर्वे ने बताया कि अप्रेल से इन सभी 17918 महिलाओं और बच्चों को एक-एक माह का हेल्दी रेडी-टू-फूड का
वितरण किया जाएगा। उन्होनंे बताया कि जिले में 6 माह से 36 माह के सामान्य बच्चों की संख्या 6287, छः माह से 36 माह के गंभीर कुपोषित बच्चों की संख्या 1731 और 3 वर्ष से 6 साल के सामान्य बच्चों की संख्या 5959 और इसी आयु वर्ग के गंभीर कुपोषित बच्चों की संख्या 1046 है। इन सभी को पौष्टिक रेडी-टू-ईट उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही 1513 गर्भवती महिलाओं और 1382 शिशुवती महिलाओं को भी हेल्दी रेडी-टू-फूड एक-एक माह का प्रदाय किया जाएगा। कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं द्वारा गंभीर कुपोषित बच्चों के खान-पान पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। 
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button