गाज गिरने से मृत्यु के प्रकरण में 24 घण्टे के भीतर कलेक्टर द्वारा आर्थिक सहायता स्वीकृत!
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/03/Snapshot41-1.jpg)
कांकेर विनोद कुमार साहूसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-गाज गिरने से मृत्यु के प्रकरण में 24 घण्टे के भीतर कलेक्टर द्वारा आर्थिक सहायता स्वीकृत!
तहसील कांकेर के ग्राम तेंलावट में गाज (आकाशीय बिजली) गिरने से मृत्यु के प्रकरण में प्रभावित परिवारों को कलेक्टर श्री के.एल. चौहान द्वारा 24 घण्टे के भीतर आर्थिक सहायता स्वीकृत किये गये हैं। गौरतलब है कि ग्राम तेंलावट के 35 वर्षीय रोहिदास खरे और 23 वर्षीय सीताराम की 29 मार्च को गाज गिरने से मौत हो गई थी, जिसके प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर श्री चौहान ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए रोहिदास खरे के निकटतक आश्रित उसकी पत्नि हेमिनबाई के लिए चार लाख रूपये और मृतक सीताराम के निकटतम आश्रित बिरझूराम भोयना एवं श्रीमती रामबती बाई के लिए चार लाख रूपये सहायता राशि स्वीकृत किये हैं। स्वीकृत सहायता राशि का भुगतान तहसीलदार कांकेर के माध्यम से किया जायेगा।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100