छत्तीसगढ़

कोरोना वायरस की समीक्षा करने कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक।

कोरोना वायरस की समीक्षा करने कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक।

जिले में कोरोनावायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव कदम और विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-अमन ताम्रकार बेमेतरा :- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता मे कलेक्टोरेट भवन के सभागृह मे कोरोना वायरस (कोविड-19) के संबंध में जानकारी लेने हेतु, जिले के अधिकारियों की बैठक ली। तथा आवश्यक निर्देश दिए। जिला दंडाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को चिकित्सको की टीम को 24×7 तैयार रखने के निर्देश दिए ताकि जरूरत के समय सभी उपस्थित रहे। जिले में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने और आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी के रोकथाम हेतु सभी अनुविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों की ड्îूटी लगी है। जिलाध्यक्ष ने निर्देश दिया की जिन अधिकारियो को उनके कार्यों का दायित्व दिया गया है। कि वो अनाज, किराना, मेडिकल व अन्य संस्थाओं का निरीक्षण करें और समय पर उसका प्रतिवेदन दिया जावे तथा ज्ञात हों की सभी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो द्य ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर बाहर से आए व्यक्तियों का चिन्ह अंकित करें तथा उसे आवश्यक दिशा निर्देश दें। इस कार्य में मितानिन स्वास्थ्य कार्यकर्ता सचिव ग्राम पंचायत आदि की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए सक्रिय निगरानी टीम गठित की गई है ।
कलेक्टर ने कहा की बेमेतरा जिला में अन्य स्थानों पर राज्यों से कितने श्रमिक कार्य करने आए थे जो कोरोना वायरस के चलते बेमेतरा जिले में ठहरे हुए हैं। तथा जिले के कितने श्रमिक है, जो जीवन यापन हेतु गए थे जिनकी जिले में वापसी नहीं हो पाई है। इसकी भी जानकारी संकलित करने अधिकारियों को निर्देश दिए। तथा आने वाले श्रमिकों तथा प्रशासनिक व्यवस्था हेतु दो बस एवं चार छोटे वाहन की व्यवस्था की जाए। सभी ग्राम पंचायतों में न्यूनतम 2 क्विंटल चावल का भंडारण हो जो आवश्यकतानुसार बाहर से आने वाले श्रमिकों को प्रदाय किए जाएं। सभी अंतर जिला चेकपोस्ट सील किया जाए किसी तरह की अनावश्यक आवाजाही ना हो। संपूर्ण जिले में विद्युत व्यवस्था नियमित रखने हेतु कार्यपालन अभियंता को सभी ट्रांसफार्मर दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सभी विभागीय अधिकारी नियत मुख्यालय निवास करने तथा आकस्मिकता की स्थिति में तत्काल उपलब्ध रहे और अधिनस्थ कर्मचारी को बगैर अनुमति के अवकाश पर प्रस्थान न करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस के शर्मा, एवं जिले के चारों विकासखण्ड बेरला, नवागढ़, साजा तथा बेमेतरा के अनुविभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button