छत्तीसगढ़

अरौद के ग्रामीणों ने मदद का हाथ बढ़ाकर दिये 12 हजार रूपये का दान!

कांकेर विनोद कुमार साहू सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-अरौद के ग्रामीणों ने मदद का हाथ बढ़ाकर दिये 12 हजार रूपये का दान!

नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए जिले के ग्राम अरौद के गणमान्य नागरिकों ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए जिला कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर श्री के.एल. चौहान को 12 हजार रूपये का नकद राषि भेंट किया। कलेक्टर श्री चौहान ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए गांव की समस्या के बारे में जानकारी लेते हुए पूछा कि लॉकडाउन के समय गांव में किसी भी प्रकार की समस्या तो नहीं है? इस पर ग्रामीणों ने बताया कि लॉकडाउन के समय ग्राम अरौद में गरीब, निराश्रित और जरूरतमंदों को राशन का वितरण किया गया है। कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा मनरेगा के तहत मजदूरों को काम करने की मनाही नहीं है, सोशल डिस्टेंसिंग में रह कर कार्य कर सकते हैं। मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए कलेक्टर को नकद राशि भेंट करते समय नंदकिशोर जूर्री, जोहन जायसवाल, चिन्ताराम साहू और अभिषेक सोनी उपस्थित थे।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button