छत्तीसगढ़

कर्फ्यू के दौरान जरूरतमंदो को बांटा गया सामान

 

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कर्फ्यू के दौरान जरूरतमंदो को बांटा गया सामान

खैरागढ़-देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत पांडादाह में नवरात्रि के दौरान कोरोना वायरस के चलते लगे कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद सामान जैसे मास्क(रुमाल), हैंडवॉस, साबुन, तेल, कपूर अगरबत्ती, श्रृंगार व नवरात्रि का अन्य सामान श्रद्धा दुकान के संचालक संजू देवांगन व परिवार की ओर से बाटा गया।संजू महाजंन ने कहा कि संकट की इस घड़ी में जिससे जो बन पड़े सहयोग करें जो धन दौलत से सहयोग नहीं कर सकते वो कम से कम कुछ दिनों के लिए अपने अपने घर में रहो इससे बढ़कर कोई दवा या सहयोग नहीं है। क्योंकि धन दौलत से भी बढ़कर सच्चे रास्ते दिखाना सभी नागरिक का करम और धर्म है।

Related Articles

Back to top button