छत्तीसगढ़
कोरोना वायरस के लिए भी जागरुक नही नगरपालिक
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/03/IMG_20200331_134348.jpg)
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा-कोरोना वायरस के लिए भी जारुरुक नही नगरपालिक
आज सुबह नगरपालिका की टीम शहरों में सफाई करने केलिए निकली जिसमे देखा गया कि महिलाओं की टीम झाड़ू लगाने के लिए निकली और इतनी बड़ी महामारी फैलने के बाद भी महिला टीम को बगैर गल्प्स के ही काम कराया जा रहा हैंजिसमे उनकी जान की खतरा है
नगरपालिका कवर्धा के महिला सफाई कर्मी,बताये को विभाग से नहीं मिला है इन्हें गल्प्स, ऐसे में कैसे होगा कोरोना वायरस से बचाव नगर पालिका अधिकारी और नगरपालिका अध्यक्ष शायद इस कोरोना वायरस के लिए जगररूक नही है ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100