राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता में राजहरा के खिलाडिय़ों ने जीते पांच स्वर्ण व दो रजत पदक
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन गत दिनों कोटा स्टेडियम में आयोजित किया गया जिसमें दल्ली राजहरा के खिलाडिय़ों ने पांच स्वर्ण और दो रजत पदक जीतकर नगर को गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता के मास्टर वर्ग में दल्ली राजहरा वेटलिफ्टिंग क्लब के कोच कृष्णमूर्ति ने गोला फेंक में स्वर्ण पदक अर्जित किया। इसके पूर्व भी कृष्णमूर्ति ने राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में ऑल इंडिया चैंपियन आफ चैंपियन का खिताब जीता है, इसी तरह अखिल भारतीय अंतर इस्पात भारत तोलन प्रतियोगिता में अब तक 7 पदक प्राप्त कर भिलाई इस्पात संयंत्र को गौरवान्वित कर चुके हैं वहीं उन्होंने वल्र्ड पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक प्राप्त कर छत्तीसगढ़ राज्य को गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता के मास्टर वर्ग में अपने वजन वर्ग समूह में नगर के बाल मुकुंद सिंह ने गोला फेंक में स्वर्ण पदक, हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है इसके पूर्व भी बालमुकुंद सिंह हैमर थ्रो में एशियन चैम्पियनशिप में पावर लिफ्टिंग वेस्टेंड लिफ्टिंग प्रतियोगिता में ऑल इंडिया स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं। इसी प्रकार रवि नारायण ने अपने वर्ग समूह में लंबी कूद में स्वर्ण पदक प्राप्त किया गोला फेंक में रजत पदक प्राप्त किया।
ज्ञातव्य हो कि रवि नारायण राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अनेक पदक प्राप्त कर चुके हैं मोहनलाल ने अपने वर्ग समूह में हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक अर्जित किया तथा राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में वे अनेक पदक प्राप्त कर चुके हैं, वहीं वीरेंद्र साहू ने अपने वर्ग समूह में लंबी कूद प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया। सभी खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए दल्ली राजहरा खदान समूह के महाप्रबंधक तपन सूत्रधार ने कहा कि इन खिलाडिय़ों ने अपनी मेहनत से राजरा माइन्स का नाम ऊंचा किया है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि यह खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य व बीएसपी का नाम रोशन कर नगर को गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों से बीएसपी माइन्स ऑफिस के कॉन्फ्रेंस हॉल में मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की सभी खिलाडिय़ों को बधाई देने वालों में सहायक महाप्रबंधक कार्मिक संतोष सिंह उप महाप्रबंधक वह नगर प्रशासक एके देवांगन, राष्ट्रीय खिलाड़ी रणजीत सिंह, छगन साहू, सोनू बग्गा, परमेश्वर, अर्जुन, भोला दास, संतोष कुमार, मोहित जयसवाल, उत्तम भाई,विकास, दीपक सहित अन्य शामिल है।