मां की प्ररेणा लेकर एमबीए छात्रा रिद्धि अपने टीम के साथ कर रही है जरूरतमंदों की सेवा प्रतिदिन,रूआबांधा,स्टेशन मरोदा,रेलवे स्टेशन व अन्य क्षेत्रों में लोगों को दे रही है जरूरतका सामान पुलिस और ट्राफिक वालों को भी खिला रही है, बिस्किट और पीला रही है चाय
भिलाई। पूरे विश्व सहित भारत में फैले हुए कोरोना वासरस एक संक्रमित बिमारी है, जहां एक ओर पूरा विश्वऔर देश के लोग भयभीत है, देश के पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा जो पैरामीटर आमजनता के लिए निर्धारित किये गये है, उसे जनता पूरा पालन कर रही है, लॉकडाउन के सातवें दिन भी दुर्ग भिलाई के कई ऐसे समाजसेवी एवं वालेंटियर नौजवान युवक युवतियां जो कि जरूरतमंद जिनका घरबार नही है, झारखंड, यूपी सहित अन्य प्रांत के आये मजदूरोंं को बड़ी संख्या में चाहे दूध, भोजन एवं सूखा राशन के साथ साथ सब्जी पहुंचाने के कार्य में जुटें हुए है, इसी कड़ी में एमबीए की छात्रा रीद्धि जैन, कुंदल जैन, विजय कुमार, अंकित, अधिवक्ता अमर जैन के अलावा उनके टीम के सदस्यों द्वारा इस संकट की घड़ी में रातदिन बरसते पानी में भी जरूरतमंदों की सेवा में लगे हुए है। वैसे ये रूआंबांधा की श्रमिक बस्ती, वैशाली नगर जोन 2 के रैनबसेरा में ठहरे हुए झारखंड के मजदूरों भिलाई नगर स्टेशन के कुछ परिवार व स्टेशन में भिक्षावृति वाले लोगों के अलावा नेहरू नगर रेलवे फाटक के पास के गरीब परिवार, स्नेह संपदा के विकलांग बच्चों सहित हथखोज स्थित निरोज इंडस्ट्रीज के सात मजदूर 7 लोग जो यूपी से आये है और हाउसिंगबोर्ड में किराये के मकान में ठहरे है, उनके अलावा मरोदा रेलवे फाटक के पास ओव्हरब्रिज के निचे रेलवे का कार्य करने वाले बाहर से आये मजदूरों, सेक्टर 6 सड़क 20 के खंडहर नुमा बिल्डिंग में रहने वाले बेहद गरीबों को इसके अलावा चौक पर खड़े पुलिस वालों को चाय और बिस्किट का वितरण किया जा रहा है। इस संबंध में एमबीए छात्रा रिद्धि से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस तरह की पे्ररणा आपको कहां से मिली तो उन्होंने कहा कि उन्हें यह प्रेरणा उनके मां से मिली, और चूंकि आज देश संकट के दौर से गुजर रहा है, तो भारत माता की सेवा करने में मुझे कोई भी गुरेज नही है। यहां ये बताना भी लाजिमी होगा कि उक्त इसके लिए निगम द्वारा हाल ही में बनाये छात्रा नगर निगम के वालेंटियर भी है। रिद्धि ने अपना व्हाटसएप नंबर 8888880688 जारी कर कहा कि इस संकट की घड़ी में यदि किसी जरूरतमंद को किसी प्रकार के सामान की जरूरत हो तो इसपर मैसेज या कॉल कर सकते है, उनके जरूरत की सामान उनके पास पहुंचा दिया जायेगा।