Uncategorized

ग्रामीणों को बताए स्वाइन फ्लू से बचाव के उपाय

दुर्ग। ग्राम पंचायत औधी मे विभिन्न विभागों एवं ग्रामवासियों ने स्वाईन फ्लू से बचाव एव रोकथाम पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। प्रभारी सुपवाइजर व ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक सैय्यद असलम ने बताया कि भिलाई मे स्वाईन फ्लू के मरीज मिलने एव मृत्यु के बाद जिलाधीश उमेश अग्रवाल ने बैठक ली एवं सभी क्षेत्रो मे बचाव निदान व जागरूकता लाने अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है।ं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा गंभीर सिह ठाकुर एवं  खंड चिकित्सा अधिकारी डा आशीष शर्मा, व भिलाई 3 के चिकिसक डा पीयम सिहं ने सभी पंचायतों, नगरी निकाय,शहरी स्वास्थ्य केंदो के साथ आम जनता को प्रतिदिन लोगों को इस संबंध मे जानकारी देकर इस बीमारी के बचाव व निदान के संबंध मे जानकारी दी। ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक सैय्यद असलम ने बताया कि इस बीमारी का लक्षण मे तेज बुखार, सर्दी खांसी, गले मे खरास,बदन दर्द एवं लगातार नाक बहना अथवा पाजिटिव मरीज के संम्पर्क से होने की  संभावना होती है। एल एच व्ही आभा तिवारी ने बताया कि भीड़ वाली सावर्जनिक जगह मे जाने बचे, सरदी खासी वालो से निकट संम्पक से बचे। बीमार एव संकमित व्यक्ति के संपर्क मे आने से अपने हाथों को साबुन से धोए। भरपूर नींद लेवे ।आज कार्य शाला मे पंचायत विभाग से सचिव खूबचन्द, पटवारी यादव राम ठाकुर, महिला बाल विकास से जमुना वर्मा, तृप्ति यदु, तामेशवरी टंडन, पशुपालन से शिवमणी शुक्ला, आयुर्वेद से लक्ष्मण यादव, तुलसी, गाम्रीण स्वास्थ्य संयोजिका कु नीना चक्रवर्ती, सहित बडी संख्या में गामवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button