खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मुख्यमंत्री ने महापौर धीरज बाकलीवाल से मोबाईल से ली दुर्ग की जानकारी कहा किसी चीज की कमी नहीं होने दी जाएगी

दुर्ग! प्रदेश के मुखिया व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज निगम महापौर धीरज बाकलीवाल से मोबाईल पर दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में लॉकडाउन की स्थिति की जानकारी ली। उन्होनें महापौर श्री बाकलीवाल से शहर को सैनिटाईज किये जा रहे कार्यो के साथ आम जनता को उपलब्ध कराये जाने वाले सुविधाओ की भी जानकारी ली। उन्होनें कहा इस लॉकडाउन के समय सभी प्रकार की सेवाएॅ बंद रहती है। एैसी स्थिति में हम सब को मिल कर कार्य करना होगा । आप अपने सभी सहयोगियों, निगम के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ शहर की स्वच्छता के साथ आवश्यक सामानों की आपूर्ति पर नजर रखें। उन्होनें कहा सभी प्रकार के कार्यो में सोशल डिस्टेंट का ध्यान अवश्य रखा जाए। उन्होनें कहा 14 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा इस स्थिति में अपने शहर के प्रत्येक वार्ड के जनप्रतिनिधियों से संपर्क बनाये रखें, वार्ड जनप्रतिनिधियों और आम जनता से अपील करें कि किसी भी चीज की कमी नहीं होने दी जाएगी। आप सभी लॉकडाउन का पालन करें, अपने घरों से बाहर ना निकलें। यदि आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें परन्तु मास्क लगाकर और सैनिटाइजर लेकर चलें। उन्होनें कहा शहर में बहुत से कालोनी और व्यवसायिक परिसर, तथा सार्वजनिक स्थान होते हैं उन जगहों को सैनिटाइज करते रहें।

Related Articles

Back to top button