छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम क्षेत्र के वार्ड एवं गली मोहल्लो में हो रही है फॉगिंग व सेनेटाईज करने का कार्य

भिलाई। कोविड – 19 नोवल कोरोना वायरस के बचाव हेतु भिलाई निगम के संपूर्ण क्षेत्रों में फॉगिंग तथा सेनेटाइज का कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का अमला प्रतिदिन स?क व नालियों की सघन सफाई कर रहे है तथा मुख्य सड़कों तथा गली मोहल्लों में फायर ब्रिगेड की गाड़ी के जरिए सेनेटाइज किया जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जन जागरूकता के तहत पंपलेट चश्पा किए जा रहे है। निगम प्रशासन आमजन से लाउडस्पीकर के माध्यम से अपील कर रही है अतिआवश्यक कार्य के बिना घर के बाहर न निकले। नगर पालिक निगम भिलाई के सभी वार्डों में वाहनों से सेनेटाइजेशन एवं शाम को फॉगिंग करा रही है। फायर बिग्रेड के वाहन के जरिए रहवासी क्षेत्रों में सघन रूप से सेनेटाइज व व्हीकल माउंटेन द्वारा फॉगिंग कराया जा रहा है एवं सकरी गलियों में भी पाइप के माध्यम से छिड़काव हो रहा है। निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला सभी क्षेत्रों में कोरोना वायरस से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा जारी किए एडवाइजरी के अनुसार बने पाम्प्लेट को जगह-जगह चश्पा कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके अलावा निगम के कर्मचारी लगातार लोगों के घरों एवं आसपास के क्षेत्रों में जाकर मैलाथियान एवं जला आयॅल का छिड़काव का कार्य कर रहें हैं। गडढो व पानी भरे स्थान पर मच्छर के लार्वा को समाप्त करने टेमिफॉस का छिड़काव किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button