छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

असामाजिक तत्वोंं और आवारा जानवरों से परेशान है महावीर लेक्यू सोसायटी

दुर्ग। महावीर लेक्यू सोसायटी एवं हाउस ऑफ श्रमण संघ सोसाइटी इन दिनों साफ सफाई, आवारा जानवरों, एवं असामाजिक तत्व के आतंको व इनके बढ़ते चहल कर्मी से बुरी तरह परेशान हैं इसी सोसाइटी परिसर के इर्द-गिर्द जैन भवन, सुधर्म पोषध शाला तथा आनंद मधुकर रतन भवन स्थापित है जहां जैन समाज के लोग धर्म, ध्यान, एवं सत्संग करने इस भवन में आते रहते हैं विगत कुछ माह से यहां की साफ सफाई व्यवस्था चरमरा सी गई है आवारा पशु  सूअर, कुत्ते, का प्रकोप यहां हमेशा देखा जा सकता है यहां पर इतने अधिक सूवरो की मात्रा हो गई है की गंदगी के मारे जीना दुशवार हो गया है कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर सोसायटी के रहवासी इन दिनों बहुत ज्यादा चिंतित नजर आ रहे हैं। नगर निगम, जिला प्रशासन, एवं पुलिस प्रशासन, को भी इस दिशा में कई बार सूचित किया जा चुका है। रोज रात को असामाजिक तत्वों का यहां डेरा लगा रहता है और आवारा लोग यहां रोज रात को बैठकर दारू पीने का कार्य करते रहते हैं और यहां पर जुआ खेलने वालों का भी अड्डा बना रहता है महावीर लेकव्यू सोसाइटी एवं हाउस ऑफ श्रमण संघ सोसाइटी के रहवासी जिला पुलिस प्रशासन, एवं नगर निगम दुर्ग से विशेष ध्यान रखने की मांग कर रहे हैं इस परिसर के नजदीक रोज रात के एक दो बार पुलिस गश्त की  की आवश्यकता महसूस हो रही है दोनों सोसाइटी का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही जिला कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक एवं नगर निगम के आला अधिकारियों से शीघ्र संपर्क कर इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध करेगी

Related Articles

Back to top button