3 घंटे के भीतर सामुदायिक केंद्र में बना दिया राहत शिविर
दूसरे राज्यों की ओर जा रहे थे मजदूर,लॉक डाउन तक इनके लिए रहने खाने की हुई व्यवस्था
दुर्ग। दुर्ग रायपुर सीमा पर कुम्हारी नाके के पास जांच दल को मध्यप्रदेश-ओडिसा के मजदूर लॉक डाउन के दौरान जाते दिखे। इसकी जानकारी होते ही कलेक्टर अंकित आनंद के निर्देश पर एसडीएम दिव्या वैष्णव ने कुम्हारी पहुंचकर इनके रहने और खाने पीने की व्यवस्था 3 घंटों के भीतर कराई। इसमें कुम्हारी नगरपालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर एवं उपाध्यक्ष रवि अन्ना की भी विशेष भूमिका रही।
कुम्हारी के सामुदायिक भवन को सैनीटाइज किया गया। गद्दों की व्यवस्था की गई। 15 दिनों के लिए राशन की व्यवस्था की गई। साथ ही आइसोलेशन का भी पूरा ध्यान रखा गया। इसके साथ ही इनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर पूरा जिला अलर्ट मोड में है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि लॉक डाउन के दौरान लोगों को असुविधा का सामना न करना प?े और उनके खाने पीने की उचित व्यवस्था होती रहे।