कोरोना राहत की दिशा में पार्षद जय प्रकाश यादव बने देश के पहले पार्षद
भिलाई /_ देश में आए विपत्ति के समय में पार्षद जयप्रकाश यादव देश के पहले पार्षद है जिन्होंने राहत की दिशा में अनूठी पहल करते हुए “पार्षद राहत कोष” का शुभारंभ किया! देशवासियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से जब इस पहल को देखने पर पार्षद राहत कोष के पहल को खूब सराहा जा रहा है । गौरतलब है पार्षद जयप्रकाश यादव ने वार्ड की स्वच्छता को लेकर देश के प्रधानमंत्री प्रदेश के मुख्यमंत्री तक लिखित में गुहार लगाई जिसके परिणाम स्वरूप संपूर्ण वार्ड में साफ-सफाई, सैनिटाइजिंग ,फॉगिंग की व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है एवं पुलिस अधीक्षक को लिखित में पत्र देकर सुपेला थाना प्रभारी के माध्यम से वार्ड में जनता कर्फ्यू शटडाउन का कड़ाई से पालन भी कराया जा रहा है । जिससे वार्ड वासियों में हर्ष व्याप्त है। पार्षद राहत कोष द्वारा पार्षद जयप्रकाश यादव ने वार्ड के अंतर्गत आने वाले निर्धन वर्ग को राशन सामग्री वितरित किया ।
वार्ड के सभी दयालु नागरिक बंधुओं के सामूहिक सहयोग से आज वार्ड क्रमांक 3 “पार्षद राहत कोष” में वंचित,निराश्रित,गरीब दीन दुखी वार्ड के नागरिकों के लिए चावल,शक्कर ,पोहा, राहल दाल ,तेल ,बिस्किट ,धनिया, मिर्ची,साबुन,नमक पैकेट इत्यादि किट तैयार करके वितरण किया गया ।पार्षद जय प्रकाश यादव ने पार्षद राहत कोष दान देने वाले सभी देवदुर्लभ दानदाताओ का आभार व्यक्त किया है। पार्षद राहत कोष में सहयोग राशि नगद/चेक/Paytm/Online ट्रांसफर कर दिन दुःखियों के पेट मे अन्न ,दैनिक जरूरत की वस्तु पहुचाने का कष्ट करें, पार्षद राहत कोष ,Branch -Nehru Nagar East bhilai , Icici , AC number -01860 153 1681 IFSC Code: ICIC0000186
पार्षद राहत कोष-Paytm: 9301236187 हैं । पार्षद जय प्रकाश ने कहा है कि आप सभी का सहयोग अमूल्य है।