छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम क्षेत्रों में नियमित रूप से किया जा रहा है फागिंग,

कार्य में तीव्रता लाने व्हीकल माउंटेन का किया जा रहा है उपयोग
भिलाई। नगर निगम भिलाई के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा वार्ड 31 चर्च गली, लोधी पारा बस्ती, कबीर मंदिर एरिया, दुर्गा मंदिर क्षेत्र के घरों में व नालीयों में मैलाथियान आयल का छिडकाव किया गया! कोरोनावायरस पाए गए मरीज के घर के आस-पास के क्षेत्र में सघन रूप से सैनिटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है! वार्ड 33 के घरों के कुलर मे टेमीफास् का छिड़काव किया गया। वार्ड 31 मिलावट पारा क्षेत्र, तिरंगा नगर, लोधी पारा, दुर्गा मंदिर एरिया में वाहनों के माध्यम से सैनिटाइजिंग का कार्य गया। वार्ड 24 शारदा पारा बाबा कॉलोनी के सभी क्षेत्रों में मैलाथियान दवाई का छिड़काव किया गया। वार्ड 25 संतोषी पारा, शर्मा कॉलोनी, सतनामी मोहल्ला, बंगाली मोहल्ला, यादव पारा, विवेकानंद कॉलोनी मे मेलाथियान एवं मलेरिया आयल का छिड़काव किया गया। वार्ड 16 कुरूद क्षेत्र में एवं उसके आसपास दवाई का छिड़काव किया गया। वार्ड 4 कृष्णा नगर डॉ अशोक लाइन, राजीव किराना स्टोर, अश्विन वसनीक घर के आस पास, राजपूत किराना स्टोर के पीछे बीसमीला किराना स्टोर के पास, श्याम चौक में फॉगिंग मशीन द्वारा धुआ छोडऩे का कार्य किया गया। वार्ड 21 बैकुंठ धाम पप्पू मिठाई लाइन, प्रभा के घर के पास, राष्ट्रीय विद्यालय, सिद्धार्थ विद्यालय रोड के पास हैंड मशीन द्वारा एवं व्हीकल माउंटेन के माध्यम से धुआं का छिड़काव किया गया। जोन 4 शिवाजी नगर वार्ड क्रमांक 28 छावनी चौक, शंकर नगर, क्रांति चौक, दुर्गा मंदिर, बर्फ फैक्ट्री लाइन, मंगल बाजार, अंकुश चैक, जागृति स्कूल, कारगिल चैक, राधा कृष्ण मंदिर, बिजली नगर, वार्ड 27 घासीदास नगर वाम्बे आवास में टेमीफॉस का उपयोग किया गया। सैनिटाइजिंग कार्य हेतु अधिकतर क्षेत्रों को कवर करने के लिए अग्निशमन के वाहनों का उपयोग किया जा रहा है!

Related Articles

Back to top button