खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
जरूरतमंदों की मदद के लिए मददगार सीधे रिसाली निगम में भेज सकते हैं किराना
भिलाई। रिसाली नगर निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन किया गया है, इसके कारण नगर के बड़ी संख्या में प्रतिदिन रोजी कमाने वाली एवं अन्य कई प्रकार के जरूरतमंद लोग किराना सामानों सहित कई चीजों के लिए लोग परेशान है, ऐसी स्थिति में जरूरतमंदों के मदद के लिए मदद करने वाले सामाजिक संगठन, व्यापारी सहित अन्य मदद करने वाले लोग किराना सहित अन्य प्रकार की सुखी सामग्री सीधे रिसाली नगर निगम में संपर्क कर भिजवा सकते हैं। इसके लिए तथा किसी भी प्रकार के परेशानी होने पर रिसाली निगम के फोन नंबर 07884075715 पर संपर्क कर सकते हैं।