छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आधे कर्मचारियों के भरोसे चल रहा है भिलाई स्टील प्लांट

कोरोना के कारण बीएसपी प्रबंधन ने दे दी अपने आधे कर्मचारियों की छुटटी
दो फार्नेस सहित कई मिल किये बंद, रिहीटिंग से संबंधित इकाईयां ही रहेगी चालू
भिलाई। सेल का सिरमौर भिलाई स्टील प्लांट के लिए भी अब ये दिन आ गया है कि अब भिलाई स्टील प्लांट को उसके आधे कर्मचारी ही चला रहे है, यहां मैन पावर की संख्या 16 हजार है लेकिन वर्तमान में से 50 फ़ीसदी घटकर केवल सात से आठ हजार अधिकारी व कर्मचारी है जो बीएसपी में कार्य कर रहे हैं। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने अपने आधे कर्मचारियों को कोरोना के फलाव को रोकने के लिए छुट्टी दे दी वहीं सैकड़ों कर्मचारियों को घर से कम्प्यूटर से काम करने के लिए आदेशित किया है, जिसका लॉकडाउन के दूसरे दिन से अमल भी हो रहा है। बीएसपी प्रबंधन के इस निर्णय से कोरोनावायरस के संक्रमण की संभावनाएं भी बहुत कम रह जाएंगी।
भिलाई विधायक एवं महापौर के साथ बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दास और एक्जिक्यूटिव अधिकारियों के साथ बैठक के बाद बीएसपी कर्मचारियों को भी कोरोना के सकं्रमण से बचाव हेतु यह निणर्य लिया गया कि नियमित रूप से चालू रहने वाले यूनिट में ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक 1 एवं 8 यूनिवर्सल रेल मिल, एसएमएस-2 एसएमएस-3 कोक ओवन यानि की रिहीटिंग से संबंधित इकाईयां की अधिकांश इकाइयां ही चालू रहेगी। क्योंकि इन यूनिटों को तकनीकी दृष्टिकोण से चालू रखना आवश्यक है। वही शेष इकाइयों में कोक ओवन की 2 यूनिटए ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक 6 एवं 7 , मर्चेंट मिल, वायर राड मिल, प्लेट मिल एसएमएस 1 बीबीएम मिल को ही लो ब्लास्ट पर रखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button