डोंगरगढ से एक व्यक्ति ने कोरोना हेल्पलाइन नंबर पर किया फोन, जांच के बाद छोड़ा गया घर
डोंगरगढ से एक व्यक्ति ने कोरोना हेल्पलाइन नंबर पर किया फोन, जांच के बाद छोड़ा गया घर
देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-डोंगरगढ- कोरोना के कहर से जहां एक ओर बड़े-बड़े देश जूझ रहे हैं वहीं इसी बीच छत्तीसगढ़ की आराध्य नगरी डोंगरगढ से एक सहायक लोको पायलट का कोरोना हेल्पलाइन नंबर पर फोन जाने से पूरे शहर में खलबली मच गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले के अंतर्गत आने वाली तहसील धर्मनगरी डोंगरगढ के बुधवारीपारा से
एक रेलवे कर्मचारी सहायक लोको पायलट जो डोंगरगढ से नागपुर के बीच ट्रैन चलाते हैं उन्होंने कोरोना वायरस की जांच व मदद के लिए प्रारंभ किये गए हेल्पलाइन नंबर पर 1800111555 पर फोन किया और बताया कि उनकी तबीयत गड़बड़ लग रही हैं जिस पर एनआईसी डेस्क प्रभारी अखिलेश ने लोको पायलट को डोंगरगढ की टीम से सम्पर्क करने की सलाह देते हुए डोंगरगढ टीम का नम्बर दिया जिसके बाद उन्होंने डोंगरगढ की टीम से संपर्क किया और उक्त व्यक्ति को जांच के लिए राजनांदगांव जिला अस्पताल ले जाया गया है जहां पर उसकी कोरोना की जांच की गई जहां पर फिलहाल उक्त व्यक्ति को साधारण बुखार बताया गया और शाम तक उसे अस्पताल की गाड़ी में ही घर लाकर छोड़ा गया साथ ही एहतियात के तौर पर 14 दिनों तक घर में ही खुद को कोरण्टाइनन करने की सलाह दी गई है चूंकि सहायक लोको पायलट अपने एक रूम पार्टनर के साथ किराये के घर में रहता है इसलिए रूम पार्टनर को भी कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी गई है। इसके पूर्व भी रेलवे में सफर करने के दौरान दुर्ग से डोंगरगढ आ रहे चार व्यक्तियों की जांच की गई थी जिसमें गुरुनाथ राव, दिलजीत सिंह,अनिल कुमार व विशाल महोबे कोरोना से सस्पेक्टेड पाये गए थे।
इस खबर की पुष्टि के लिए एसडीएम अविनाश भोई व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ बी पी इक्का को लगातार फोन लगाया गया किन्तु उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100