सांसद सरोज पांडे ने करवाई एक हजार मास्क की व्यवस्था

दुर्ग। एक और जहां संपूर्ण विश्व के साथ-साथ हमारा देश कोरोना वायरस से लडऩे के लिए प्रयासरत है और लोग अपने अपने स्तर पर अपनी सहयोग एवं मार्गदर्शन दे रहे हैं इस जनहित महत्वपूर्ण विषय को लेकर गत दिन भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेस जी को दुर्ग कलेक्टर से जानकारी मिलने पर कि जनता को बाँटने के लिए मास्क की कमी हो रही है,सांसद महोदया ने तुरंत 1000 मास्क की व्यवस्था कराकर दुर्ग भाजपा जिलाध्यक्ष उषा टावरी एवं जिला मंत्री संतोष सोनी के द्वारा दुर्ग जिलाधीश अंकित आनंद के पास जनता वितरण के लिए उन्होंने भिजवाया
दूरभाष के माध्यम से डॉ सुश्री सरोज पाण्डेय ने कहा की आज हमारा देश विषम परिस्थितियों से होकर गुजर रहा है और ऐसे समय में हम सब एकजुट होकर अपना दायित्व छोटे बड़े रूप में निभा ही सकते हैं आप सभी से मेरा निवेदन आप सभी अपने घरों के अंदर रहें और हो सके तो प्रशासन के द्वारा जो अनुरोध किया जा रहे हैं जो दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं उनका पालन करें और हमें पूरा यकीन है केंद्र सरकार कि नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा देश हित में जो फैसले ले रही है उसके सुखद परिणाम ही आएंगे और निश्चित तौर पर हमारा देश कोरोना से हो रही जंग से जरूर जीतेगा।