शीतला मंदिर जामुल में हुआ ज्योत कलश प्रज्जवलित
भिलाई। सार्वजनिक शीतला माता मंदिर समिति, जामुल के पदाधिकारियो एवं सदस्यों ने यह निर्णय लिया है कि देश में कोरोना वायरस के चलते चैत्र नवरात्रि में श्रद्धालुओं द्वारा मनोकामना आस्था ज्योति, मंदिर के बैगा एवं पंडा द्वारा जलाया गया। शेष सभी कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन, जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन के आह्वान पर स्थगित गया है। समिति के बैगा।
पंडा जोइधा, पंचम निषाद, सुकलाल निषाद, पूनाराम निषाद एवं सुकलाल निषाद, मास्क पहनकर प्रशासन के निर्देशो का पालन करते हुये बारी बारी से जिम्मेदारी निर्वहन करेगे। पंडित मुकेश शर्मा द्वारा पूजा अर्चना की जायेगीए समिति के अध्यक्ष बंशी साहू, सचिव तुलसी निर्मलकर, कोषाध्यक्ष बालाराम वर्मा, कार्य कर्ता योगेश चंदेल ने समस्त क्षेत्रवासियो से अपील की प्रशासन के निर्देशो का पालन कर स्वयं एवं राष्ट्र को स्वस्थ्य राष्ट्र बनाने में सहभागिता प्रदान करे ।