कांकेर मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत बाबूसाल्हेटोला व ग्राम बागोड़ मे लॉकडाउन का असर गंभीरता से
कांकेर विनोद कुमार साहू सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कांकेर मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत बाबूसाल्हेटोला व ग्राम बागोड़ मे लॉकडाउन का असर गंभीरता से देखते हुए ग्राम के ग्रामीणों व पंचायत स्तर पर रास्ते को बांस कि लकड़ी का बैरीगेट्स तैयार कर रास्ते को पूरी तरह से सील किया गया! ताकि गाव मे किसी प्रकार कि परेशानी उत्पन्न ना हो सके!
गाव के उपसरपंच उमेश साहू ने बताया कि गाव के प्रवेश द्वार पर बैरीगेट्स लगाया गया है व दो से तीन लोगो को तैनात कि गयी गई है!इसके साथ ही साथ रजिस्टर मे आने-जाने वालों को पूछताछ कर नाम पता के साथ अंकित भी किया जा रहा है!
बाहर से आने व जाने वालों को गाव मे घुसने के लिए प्रतिबंधित किया जा रहा है! ग्राम के ग्रामीणों को अगर कोई भी जरुरी कार्य है तो उन्हें जाने दिया जा रहा है व गाव मे प्रवेश करने से पहले उन्हें सेनेटॉईजर व साबुन से हाथ धुलवाया जा रहा है! बेवजह किसी कारण से घूमने वालों को समझाईस दी जा रही है!
इस अवसर पर यामिनी नेताम,मिलन यादव, जितेन्द्र साहू,पंच सुरेंद्र पडोटी,पंच बिहारी केराम,रघुवीर ठाकुर, राजा ठाकुर, रामेश्वर रजक, संजय टेकाम, धर्मेंद्र, हरी कोर्राम एवं भारी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किये!
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100