छत्तीसगढ़

राशनकार्डधारियों को मिलेगा 2 माह का एकमुश्त राशन

राशनकार्डधारियों को मिलेगा 2 माह का एकमुश्त राशन
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़– कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक राशन कार्ड धारियों को 2 महीने का राशन मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिनके पास खाने और रहने की व्यवस्था नहीं है, उनकी व्यवस्था भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कल जनता के नाम संदेश में कहा कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोयेगा, इस बात का विशेष ध्यान रखा जायेगा। 
कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि नारायणपुर जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी तैयारियां और जरूरी सामान इत्यादि आम लोगों को सुविधापूर्वक मिले। इसके लिए अधिकारी-कर्मचारी जनता की सेवा के लिए तैयार हैं। अधिकारी-कर्मचारियों की आवश्यकताओं के अनुसार ड्यूटी लगायी गयी है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में बाहर से आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जंाच की जा रही है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी इसमें सहयोग कर रहे हैं। बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी भी अपने-अपने माध्यमों से अधिकारियों को पहुंचा रहे हैं। 
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button