छत्तीसगढ़
नियमित रूप से खुली रहेंगी गैस एजेंसी घर पहुंच सेवा भी उपलब्ध रहेगी
नियमित रूप से खुली रहेंगी गैस एजेंसी
घर पहुंच सेवा भी उपलब्ध रहेगी
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कोरोना महामारी के प्रबंधन के आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने जिले की घरेलू गैस एजेंसी को नियमित रूप से खुले रखने और घर पर पहुंच सेवा प्रदान करने के आदेश दिये हैं। उन्होंने जारी आदेश में कहा है कि सभी गैस संचालक एजपीजी गैस सिलेण्डर की सतत आपूर्ति एवं पर्याप्त स्टॉक की व्यवस्था रखें। किसी भी गैस उपभोक्ता को कार्यालय या गैस गोदाम से सिलेण्डर की सप्लाई नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी ऑयल कंपनी से एलपीजी गैस सिलेण्डर की आपूर्ति में कठिनाई उत्पन्न होती हो तो, वे उन्हें अवगत करायें। कलेक्टन ने कहा कि गैस की घर पहुंच सेवा प्रदान किये जाने हेतु वाहन पास की आवश्यकता हो तो वाहन चालक का नाम, पता एवं वाहन क्रमांक इस कार्यालय को उपलब्ध करा सकते हैं।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100