कर्फ्यू के दौरान बेवजह घूम रहे लोग प्रधानमंत्री की अपील के बावजूद धारा 144 की उड़ा रहे हैं धज्जियां

कर्फ्यू के दौरान बेवजह घूम रहे लोग प्रधानमंत्री की अपील के बावजूद धारा 144 की उड़ा रहे हैं धज्जियां
खैरागढ़- देवेन्द्र गोरलेसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-राजनांदगांव जिले के अंतर्गत आने वाले विकासखंड खैरागढ़ के ग्राम पंचायत पांडादाह एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में धारा 144 का उल्लंघन जानकारी सामने आ रही है। पांडादाह संवाददाता संजू महाजन ने बताया कि गांव में आज सुबह 7:00 बजे से सप्ताहिक बाजार लगा था जिसमे आसपास के सभी ग्रामीण पहुंचे थे इस बाजार में मेला
जैसा माहौल बना हुआ था जिसमें बहुत कम लोग मास्क व स्कॉर्प रुमाल (कपडा) लगाएं बिना ही बाजार में आए थे व बिना कारण से घूम रहे थे यही नहीं अपने साथ छोटे-छोटे बच्चो को लेकर भी घूम रहे थे। स्थिति को देखकर
ग्राम के सरपंच श्रीमती मनोरमा (संजय यदु),
समाज सेवक दिलीप श्रीवास्तव,बजरंगदल के संजू महाजन व ग्रामीण के गणमान्य लोग एवं गांव के कोतवाल बैशाखू द्वारा आम नागरिक और व्यापारियों को कोरोना वायरस के माहौल को समझाते निवेदन करते हुए मेले जैसे बाजार को स्थगित करवाया गया और कहा गया कि कल से एक जगह किसी भी प्रकार के हॉट (सब्जी)बाजार नहीं लगेंगे। सब्जी घूम-घूम कर बेचे वो भी दोपहर 12 बजे तक। इस नोबेल कोरोना संक्रमण वायरस से बचने के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं शासन प्रशासन पुलिस और मीडिया भी पूरा पूरा साथ दे रहे है एवं पांडादाह व आसपास ग्रामीण क्षेत्र के लोग कुछ-कुछ लोग घर मे रहकर मोबाइल से फोन लगाकर व सोशल मीडिया के माध्यम से नागरिकों को जागरूक कर रहे हैं उसके बावजूद कुछ लोग बेमतलब बिना कारण के घूमते नजर आ रहे हैं और चौक चौराहा में इकट्ठे बैठे रहते हैं और पुलिस की गाड़ी आते ही भाग जाते है और उनके जाने के बाद फिर जैसे के वैसे ही माहौल बन जाता है। ऐसे लोगों को लगातार समझाईश के बाद भी नहीं समझना एक चिंता का विषय है।
दुनिया भर में तबाही मचाने के बाद भारत में भी संक्रमण फैलाने वाला कोरोना वायरस लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देशवासियों से बार-बार अपील कर रहे हैं कि,अपने घरों में ही रहे घर की लक्ष्मण रेखा पार ना करें, जान है तो जहान है। प्रधानमंत्री द्वारा अपील करने के बावजूद भी आम जनता के बीच में कुछ ऐसे लोग हैं जो लगातार लापरवाही करते नजर आ रहे हैं। जानबूझकर लगातार लापरवाही सामने नजर आ रही है जिसे न्यूज चैनलों के माध्यम से सामने लाया गया है। छत्तीसगढ़ में स्थिति और खराब हुई है बुधवार रात तक कुल 6 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण में पाये गये हैं। छत्तीसगढ़ की बात करें तो 6 पाॅजीटिव मरीजों में से 1 राजनाँदगाँव से है। जिसके पश्चात प्रशासन और सतर्क हो गया है भरकापारा निवासी उक्त मरीज के संपर्क में आये लोगों की लिस्टिंग कर प्रशासन द्वारा क्वारेंटाइन में भेजने की कारवाई की जा रही है।राजनाँदगाँव में बाहर घूमने वाले लोगों में अब थोड़ी जागरुकता आ रही है। राजनांदगांव में पैरा मिलिट्री के जवान तैनात होने के बाद अब स्थिति में सुधार हुआ है किंतु तहसील तथा तहसीलों के अंदर आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी स्थिति जैसे कि वैसे है। पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को समझाईस तथा चेतावनी दी जा रही है कि धारा 144 का पालन करें घर पर ही रहें, तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें ऐसा नही करने पर कार्रवाई भी होगी और शुरू कर भी दी गई है। बुधवार को खैरागढ़ में कार्रवाई की गई है। खैरागढ़ तहसील के अंतर्गत ग्राम पांडादाह तथा आस-पास के गांव में खैरागढ़ एवं गातापार थाने की पुलिस लगातार 3 से 4 बार राउंड के लिए पहुंच रही है,और लोगों को समझाईस चेतावनी दे रहे है कि अपने घरों में ही रहे बाहर ना निकले लेकिन, उसके बावजूद यह देखने को मिल रहा है कि लोग पुलिस की गाड़ी निकल जाने के बाद से घरों के बाहर निकल जाते हैं खासतौर ऐसा उन क्षेत्रों में मिल रहा है जहां पर बाहर से काम करके लोग अपने घर वापस आये हुए हैं। उनके द्वारा ना तो मास्क का उपयोग किया जा रहा है और ना ही धारा 144 का पालन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पुलिस द्वारा स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच,पंचगण कोटवार तथा मितानिनों की बैठक लेकर जानकारी दी गई है कि सभी जिम्मेदार लोग धारा 144 का पालन तथा लोगों को सहयोग प्रदान करे।
ग्राम पांडादाह सहित अन्य ग्राम पंचायतों के सरपंच तथा अन्य जनप्रतिनिधि अपने अपने स्तर पर प्रशासन को सहयोग कर रहें हैं। किन्तु ग्राम पंचायत के स्थानीय प्रशासन के माध्यम से भी कडा़ई करते हुए कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि लोग अपने घरों में रहें। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जो धारा 144 लगाई गई है
उसका उल्लंघन ना करें इस बात को हल्के में ना लें।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100