संगीत नगरी सहित आसपास के सभी पंचायतों में शाम को 5 बजे से 5.15 बजे तक बजी घंटी थाली,

*संगीत नगरी सहित आसपास के सभी पंचायतों में शाम को 5 बजे से 5.15 बजे तक बजी घंटी थाली,
देवेन्द्र गोरले की रिपोर्ट सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-खैरागढ़- राजनांदगांव जिले की संगीत नगरी खैरागढ़ व पांडादाह सहित आसपास के सभी पंचायतों में 22 मार्च रविवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर शाम 5 बजे लगभग 5.15 बजे तक नागरिकों व ग्रामीणों ने ताली, थाली, घण्टी, शंखनाद व ढोल नगाड़ों के माध्यम से कोरोना वायरस से निर्णायक जंग लड़ने के लिए कमर कस ली हैं। भारतवासी कोरोना वायरस को परास्त करने के लिए खंदक की लड़ाई लड़ने वाले देश के जांबाज नागरिकों ने
आज “जनता कर्फ्यू”को जिस तरह शत-प्रतिशत सफल किया है।उससे उम्मीद और भरोसा हो चला है कि अभी अब यह देश कोरोना वायरस को परास्त करने मैं कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के छत्तीसगढ़ समेत सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और मुख्य सचिवों से लेकर जिला कलेक्टर वहीं सबसे निचले स्तर पर गांव-गांव के कोटवारों ने भी “जनता कर्फ्यू” को सफल
बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। इन सभी को सेल्यूट है।कोरोना वायरस के संदिग्धों और मरीजों के स्वास्थ्य की लड़ाई से जूझ रहे देश के डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों को भी सेल्यूट है। बहरहाल, यह जंग अभी और आगे बढ़ सकती है। और हमें भी अब तभी रुकना है जब तक हमको कोरोना वायरस को अंतिम रूप से परास्त नहीं कर देते। आज शाम को 5 बजे अपने-अपने घर के सामने थाली, बर्तन, घंटी और शंख बजाने का जो आव्हान देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया है, सभी को उस में पूरी शिद्दत से भाग लेना है। दरअसल थाली,बर्तन, घंटी, और शंख के बजाने से जो कंपन उत्पन्न होगा। वह कोरोना सहित तमाम तरह की बीमारियों के जानलेवा विषाणुओं को नष्ट करने और परास्त करने में जोरदार सहयोगी होगा। उम्मीद है,कुछ देर बाद शाम को 5 बजे आपके घरों से बर्तन घंटी शंख और तालियों के बजाने की आवाज पूरे इलाके को गुंजायमान कर देगी।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100