छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
दुर्ग शहर कि पहली पार्षद है जो अपने वार्ड में कोरोना वायरस के चलते स्वम के खर्चे मे नि:शुल्क सेनेटीजेर तथा मास्क का वितरण घर घर जा कर की है
दुर्ग शहर! वार्ड- 37 की सक्रिय, जागरूक पार्षद सुश्री श्रद्धा सोनी जी द्वारा कोरोना वायरस के चलते स्वम के खर्चे से आज अपने वार्डवासीयो को नि:शुल्क सेनेटीजेर तथा मास्क वितरण किया गया ।
आमजनता के स्वास्थ के लिये जागरूक पार्षद सुश्री श्रद्धा सोनी जी के इस नेक कार्य हेतु किये गये इस पहल के लिये शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रकाश भारद्वाज, गिरधारी नगर वार्ड- 9 पार्षद के निजि सचिव गौरव सेन जी, विधायक प्रतिनिधि मा. विकाश यादव जी तथा अन्य कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओ द्वारा पार्षद श्रद्धा सोनी जी के निवास स्थान पहुच कर सम्मान करते हुये आभार व्यक्त किया गया !