Uncategorized

फिल्म बंधन प्रीत के प्रीमियर शो में कलाकारों से मिलने उमड़ दर्शकों का हुजूम

दर्शकों सहित कला जगत के लोगों ने कहा बहुत अच्छी बनी है फिल्म

दर्शकों को एक बार जरूर देखनी चाहिए ये फिल्म-मोहन सुंदरानी

हिन्दू मुस्लिम एकता,भाई बहन का प्यार पर आधारित साउथ स्टाईल में बनी है ये फिल्म-मुरली

भिलाई। हिन्दु मुस्लिम एकता पर आधारित हास्य का तड़का लिये एक्शन से भरपूर तथा विशुद्ध रूप् से पारिवारिक छत्तीसगढी फिल्म बंधन प्रीत के का प्रीमियर शो शुक्रवार को भिलाई के चन्द्रा टाॅकीज में आयोजन किया गया। इस प्रीमियर शों में यहां के सिने जगत से जुड़े लगभग सभी निर्माता, निर्देशक, कलाकारों एवं छाॅलीवुड के सैकड़ों लोेग शामिल हुए। छालीवुड के जाने माने डायरेक्टर मोहन सुंदरानी एवं सह निर्माता के स्वप्ना एवं श्री देवानंद ने नारियल फोड एवं फीता काटकर फिल्म का शुभारंभ किया। वहीं प्रीमियर शो के लिए यहां कलाकारों के आने की जानकारी मिलने पर शहर के दर्शकों का हुजुम चन्द्रा छबिगृह में उमड़ पड़ा। अपने चहेते कलाकारों के साथ दर्शको ने जमकर सेल्फी ली। वहीं इस फिल्म में अभिनय करने वाले बाल कलाकरों तनवीर अहमद खान, घ्रुप एव ंअपेक्षा थापा के साथ भी लोगों ने सेल्फी लेने में कमी नही की। इस प्रीमियर शो में बतौर मेहमान पधारे छाॅलीवुड के भीष्म पितामह मोहन सुंदरानी विशेश रूप से उपस्थित हुए।  इस दौरान हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए मोहन सुंदरानी ने कहा कि फिल्म के नायक मुरली जी की ये पहली फिल्म है लेकिन उन्होने इतना बढिया काम किया है कि लगता ही नही कि वे पहली बार अभिनय कर रहे है। फिल्म के डायरेक्टर धर्मेन्द्र चैबे का निर्देशन और अभिनय पक्ष दोनो काबिले तारीफ तो है ही इसके अलावा  इस फिल्म के दूसरे नायक रियाजा खान, ललित उपाध्याय,उपासना वैष्णव, सरला सेन, विनय अम्बस्ट, पूनम त्रिपाठी, माहिरा खान, प्रज्ञा विश्वकर्मा, शमशीर सिवानी, शैलेश साव तेजराम साहू, मास्टर तनवीर सहित सभी कलाकारों ने अपने अपने करेक्टर को जीवंत बना दिया है। यह विशुद्ध रूप से एक पारिवारिक फिल्म है, इस फिल्म में वे सभी चीजे है जो एक फिल्म को सफल बनाने में आवश्क है। उन्होनंे पूरे छत्तीसगढ़ के दर्शकांे से अपील की है कि इस फिल्म को एक बार जरूर देखे।वहीं फिल्म देखने आये दर्शकों ने भी इस फिल्म की सराहना की और कहा कि एक ओर जहां देश में हिन्दु मुस्लिम के बीच जहां वेैमनस्यता फैल रही है वहीं इस फिल्म में यह बखूबी दर्शाया गया है कि एक हिन्दु एवं एक मुस्लिम परिवार किस प्रकार एक परिवार बनकर रह रहा है, और एक दूसरे का संाथ अंत तक हर सुख दुख मे में कैसे सहायक बनता है और जहा फिल्म के नायक के पिता के निःसंतान होने पर मुस्लिम परिवार कैसे अपने दरगाह पर जाकर उनके लिए औलाद के लिए दुआ करता है और उनके यहां पुत्री प्राप्ति पर दोनो मिलकर उस लडकी का नाम नूर लक्ष्मी रखते है। वहीं इस फिल्म में ललित उपाध्याय और उपासना वैष्णव जहां मुस्लिम करेक्टर के रूप में खूब जमे है और शैलेश साव की कमेडी एवं वकील के रूप में शमशीर सिवानी का रोल भी अच्छा लगा। इसमे भरपूर हास्य, एक्शन के साथ साथ साउथ की बहुत ही मनमोहन लोकेशन दिखाया गया है। कुल मिलाकर यह फिल्म बहुत ही अच्छी बनी है।

उल्लेखनीय है कि फिल्म बंधन प्रीत के शुक्रवार 7 दिसंबर को भिलाई के चन्द्रा टाॅकीज सहित रायपुर प्रभात टाॅकीज व बिलासपुर के सत्यम टाॅकीज सहित प्रदेश के 10 सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित हुआ और सभी सिनेमाघरों में इस फिल्म के देखने भारी दर्शक पहुंचे थे। इसके अलावा बाकी अन्य शो में भी फिल्म देखने भारी संख्या में दर्शक आ रहे हैं।

इस प्रीमियर शो में छाॅलीवुड के जाने माने डायरेक्टर मोहन सुन्दरानी, छत्तीसगढ़ फिल्मो के जाने माने हिरो मन कुरैशी, छत्तीसगढी फिल्मों के जाने माने प्रोडयूसर मोहित साहू, अशोक तिवारी, डोमार सिंह वर्मा, डायरेक्टर उत्तम तिवारी, अभिषेक सिंह, पवन गुप्ता के साथ ही  फिल्म बंधन प्रीत के के निर्माता एव ंनायक के मुरली आचार्य, नायक रियाज खान, नायिका पूनम त्रिपाठी, माहिरा खान, प्रज्ञा विश्वकर्मा, ललित उपाध्याय, धर्मेन्द्र चैबे, उपासना वैष्णव, सरला, सेन, विनय अम्बस्ट, शमशीर सिवानी, सिम्मी मेश्राम, छत्त्ीसगढी एवं भोजपूरी फिल्मों के जाने मान एक्टर ललित उपाध्याय, उपासना वैश्णव, धमेन्द्र चैबे, सरला सेन, धमेन्द्र अहिरवार, तपेन्द्र थापा, छत्त्ीसगढी एवं भोजपुरी फिल्मों के एकटर एवं गीतकार शमशीर सिवानी, जितेन्द्र चैधरी, अशफाक, एवं हिरो और हिराईनों के बचपन का रोल नगर के प्रसिद्ध पत्रकार एवं कवि शमशीर सिवानी केे पुत्र तनवीर अहमद खान, ध््राुप, ंअपेक्षा थापा, संजू यादव के अलावा छालीवुड के जाने माने हास्य एक्टर प्रदीप शर्मा, दबंग दरोगा फिल्म् की नायिका रीमा सिंह, जीतू शर्मा, हरजिन्द्रर सिंह मोटिया, देवानंद जी, कौशल उपाध्याय सहित छाॅलीवुड की अन्य जानी मानी हस्तियां प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button