मुंगेली नगर स्थित डाउन टाउन कैफे द्वारा आम नगारिको को कोरोना वायरस से बचाव एवं जागरुक करने हेतु मास्क तथा सेनेटाइजर का वितरण
*मुंगेली नगर स्थित डाउन टाउन कैफे द्वारा आम नगारिको को कोरोना वायरस से बचाव एवं जागरुक करने हेतु मास्क तथा सेनेटाइजर का वितरण सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कान्हा जायसवाल मुुंगेली-मुंगेली नगर स्थित डाउन टाउन कैफे द्वारा आम नगारिको को कोरोना वायरस से बचाव एवं जागरुक करने हेतु मास्क तथा सेनेटाइजर का वितरण किया गया कैफे के संचालक द्वारा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के आग्रह में अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि 22
मार्च को सुबह 7ः00 बजे से रात 9ः00 बजे तक घर से बाहर न निकलें और साथ ही कोरोना संक्रमण के बचाव में लगे हुए चिकित्साकर्मी, सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों, सुरक्षा बल, मीडियाकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता का उत्साहवर्धन के लिए उनके सम्मान में शाम को 5ः00 बजे अपने घर एवं बालकनी से तालियां, थाली और घण्टी बजाकर उनका आभार व्यक्त करें, ताकि उनका मनोबल बढ़ सके. इस अवसर पर नगर पालिका परिषद मुंगेली के पुर्व पार्षद व कैफे के संचालक सोम वर्मा,संकेत वर्मा,स्वप्निल वर्मा सानिध्य वर्मा गौरव शर्मा,शिवम जायसवाल,ब्रजभूषण सिंह,महेश केशरवानी,यश गुप्ता,नोवेल साहू तथा मित्र गण उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100