दैनिक राशिफल

21 मार्च क्या कहते हैं आपके सितारे

 मेष राशि Aaj Ka Rashifal
दिन उत्तम है उत्साह तथा प्रसन्नता रहेगी और मनवांछित लाभ होगा ।स्वास्थ्य को लेकर सावधानी आवश्यक है। आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी आय में वृद्धि होगी लेकिन व्यय पर नियंत्रण आवश्यक है। श्री ललिता सहस्रनाम का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग लाल श्वेत ।शुभ अंक 5 अशुभ 6

2. वृषभ
स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परन्तु एकाग्रता की कमी आपकी चिंता का कारण रहेगी आय में वृद्धि होगी कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी तथा भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा आपको। धार्मिक क्रियाकलापों में अभिरुचि आपको चिंताओं से मुक्त रखेगी। संतान पक्ष से सुख मिलेगा और संतुष्टि होगी ।श्री शिव मंदिर में अभिषेक करें लाभ होगा ।शुभ रंग हरा काला क्रीम ।शुभ अंक 6 अशुभ 4

3. मिथुन राशि
स्वास्थ्य उत्तम रहेगा विश्वास पात्र लोगों का सहयोग मिलेगा आपको और कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता मन को अशांत रखेगी और धन हानि संभव है ।परिश्रम अधिक करना होगा परंतु पूरा सम्मान आपको प्राप्त होगा ।आवेश में आकर बोले गए अपशब्द आपको  ग्लानि से भर देंगे इसलिए क्रोध पर नियंत्रण आवश्यक है। श्री हरिद्रा गणेश की पूजा करें यथासंभव लाभ होगा ।शुभ रंग हरा। शुभ अंक 2 अशुभ 9

4. कर्क
दिन मध्यम है शत्रु पक्ष से भी आप पीडित रहेंगे और धन हानि संभव है।जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें अन्यथा हानि हो सकती है। याद्दाश्त से संबंधित विकार संभव है ध्यान रखें ।नेत्रों की यथासंभव जांच कराएं। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी तथा सम्मान भी मिलेगा ।जीवनसाथी या कार्यक्षेत्र में विवाद संभव है ध्यान रखें। श्री शिव महापुराण का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग लाल श्वेत ।शुभ अंक 9 अशुभ 6

5. सिंह राशि आज का राशिफल  ( Horoscope Today )
दिन मध्यम है लेकिन आपका मजबूत मनोबल आपकी शक्ति बनेगा और लाभ भी प्राप्त होगा ।जीवनसाथी के सहयोग से संपत्ति खरीदने का समय है। माता का स्वास्थ्य चिंतनीय रहेगा ध्यान आवश्यक है ।आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी आय में वृद्धि होगी ।पिता के साथ धार्मिक यात्रा का योग है। श्री ललिता सहस्रनाम का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग लाल श्वेत ।शुभ अंक 8 अशुभ 2

6. कन्या
दिन उत्तम है उत्साह तथा प्रसन्नता रहेगी और मनवांछित लाभ होगा ।किसी तीर्थ यात्रा के दर्शन का संयोग प्राप्त होगा ।अचानक धन लाभ का योग है। माता की सेवा आपको मनवांछित लाभ प्रदान करेगी ।संतान पक्ष से विरोधाभास संभव है ध्यान रखें ।विदेश यात्रा का सौभाग्य मिलेगा आपको। श्री शिव सहस्रनाम का पाठ करें लाभ होगा और दूध से अभिषेक करवाएं ।शुभ रंग हरा काला क्रीम। शुभ अंक 3 अशुभ 4

 तुला राशि
आपका दिन अच्छा है सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे और नए व्यापारिक अवसर प्राप्त होंगे ।पुरानी बीमारी आपकी चिंता बढाएगी ध्यान रखें ।किसी बात को आवश्यकता से अधिक 4सोचकर तनाव लेना ठीक नहीं है ध्यान रखें। मित्र बंधुओं के सामंजस्य से साझेदारी में मुनाफा होगा ।श्री शिव सहस्रनाम का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग हरा काला क्रीम ।शुभ अंक 6 अशुभ

8. वृश्चिक
दिन मध्यम है लेकिन संघर्ष और आत्मविश्वास से आपकी सफलता की कुंजी होगा। आमदनी बढिया होगी और यात्रा में लाभ मिलेगा। परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी तथा सम्मान भी मिलेगा ।माता का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा और आशीर्वाद प्राप्त होगा। भाई बंधुओं से संबंध अच्छे रहेंगे परिवार में सुखद वातावरण रहेगा ।श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभ होगा। शुभ रंग लाल श्वेत ।शुभ अंक 9 अशुभ 6

9. धनु
अनावश्यक चिंता होगी सकारात्मक विचार ही इसका उपाय है और योग तथा प्राणायाम से लाभ होगा। अर्जित धन से संपत्ति खरीदने का समय है, भाई बंधुओं से पैतृक संपत्ति को लेकर मतभेद संभव है। जीवनसाथी से अच्छा समाचार मिलेगा आपको ।सन्तान पक्ष से सुख मिलेगा मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। श्रीमद्भगवत गीता का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग लाल श्वेत पीला ।शुभ अंक 5 अशुभ 7

10. मकर
दिन उत्तम है उत्साह तथा प्रसन्नता रहेगी और मनवांछित लाभ होगा लेकिन भावुकता या जल्दबाजी लालच में लिया गया निर्णय ठीक नहीं होगा। स्वास्थ्य को लेकर बड़ी समस्या हो सकती है समुचित उपचार लें। सार्वजनिक जीवन में आपको सम्मानित किया जाएगा और धन लाभ भी होगा ।भाई बंधुओं से मतभेद संभव है ध्यान रखें। पारिवारिक विवाद से बचें ।जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।श्री शिव महापुराण का पाठ करें लाभ होगा। शुभ रंग हरा काला क्रीम ।शुभ अंक 7 अशुभ 5

11. कुंभ
आपका वर्चस्व रहेगा विश्वास पात्र लोगों के सहयोग से आसानी होगी और न्यायपालिका में जीत में संशय रहेगा। माता से मधुर संबंध आपकी समृद्धि का द्वार खोल देंगे और लाभ भी प्राप्त होगा ।संतान पक्ष से सुख मिलेगा और संतुष्टि होगी ।धार्मिक क्रियाकलापों में अभिरुचि रहेगी जिसका उत्तम परिणाम मिलेगा आपको ।राजनीतिक क्षेत्र में उलटफेर हो सकता है। श्री महाकाली कवच का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग हरा काला क्रीम ।शुभ अंक 6 अशुभ 4

12. मीन
आर्थिक मामलों में सफलता प्राप्त होगी तथा सम्मान भी मिलेगा ।विरोधियों को बुद्धि और चतुरता से शांत कीजिए यही ठीक रहेगा ।माता से विवाद संभव है ध्यान रखें। पारिवारिक विवाद से बचें यही ठीक रहेगा ।परिश्रम करना पड़ेगा और मिथ्या आरोप का सामना भी। भाई बंधुओं से संबंध अच्छे रहेंगे और धार्मिक आयोजन में समय व्यतीत होगा ।श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग लाल श्वेत पीला ।शुभ अंक 8 अशुभ 7

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button