ईडी पी एंड ए एस के दुबे ने प्रदान किया पर्यावरण मित्र मंडल को ई-रिक्शा
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग और पर्यावरण प्रबंधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को निगमित पर्यावरण उत्तरदायित्व सीईआर हेतु ई-रिक्शा हस्तांतरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मानव संसाधन विकास केन्द्र में आयोजित इस कार्यक्रम में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन एस के दुबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक पॉवर फेसिलिटि एस एस एस मूर्ति, महाप्रबंधक प्रभारी पर्यावरण प्रबंधन आर जी गुप्ता, महाप्रबंधक सीएसआर चन्द्र भूषण श्रीवास्तव, महाप्रबंधक सीएसआर अरूण तोपनो, महाप्रबंधक पर्यावरण प्रबंधन श्रीमती उमा कटोच एवं महाप्रबंधक पर्यावरण प्रबंधन के प्रवीण विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में नगर की सामाजिक संस्था पर्यावरण मित्र मंडल को मुख्य अतिथि श्री एस के दुबे ने नगर व परिधीय क्षेत्रों में वृक्षारोपण हेतु ई-रिक्शा प्रदान किया। विदित हो कि पर्यावरण मित्र मंडल संस्था, संयंत्र कर्मी व संयंत्र के पूर्व कर्मियों के संयुक्त प्रयासों से संचालित किया जाता है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में आर जी गुप्ता ने अपने स्वागत सम्बोधन में इस आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र आसपास के गंावों में बुनियादी ढाँचा विकास, शिक्षा, स्वच्छता एवं वृक्षारोपण के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं को लागू करने के लिए कृतसंकल्पित है। आज यह प्रयास इसी संकल्प का सुपरिणाम है।
कार्यक्रम के समन्वयन महाप्रबंधक सीएसआर चन्द्र भूषण श्रीवास्तव एवं महाप्रबंधक सीएसआर अरूण तोपनो ने किया। इस कार्यक्रम में प्रबंधक सीएसआर राजेश शर्मा ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त इस आयोजन में सीएसआर विभाग के कनिष्ठ अधिकारी, विवेक मिश्रा एवं विभाग के अन्य सदस्य श्रीमती रजनी रजक, श्रीमती मोहनिका ताम्रकार, इकबाल रज्जाक, आशुतोष सोनी व श्रीमती सीता सिन्हा ने सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम का संचालन सुप्रियो सेन ने किया। इस अवसर पर पर्यावरण प्रबंधन विभाग, सीएसआर, नगर सेवाएँ तथा मानव संसाधन विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
यहाँ भी देखे ….