छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी ने किया स्वच्छता पखवाड़ा का आगाज, ईडीएस के दुबे ने किया शुभारंभ

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा टाउनशिप के मुख्य बाजार स्थल सिविक सेंटर पर सोमवार को स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। समारोह में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन एस के दुबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित इस समारोह में नगर सेवाएँ विभाग के मुख्य महाप्रबंधक नगर प्रशासन पी के घोष एवं सेफी, चेयरमैन एवं आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एन के बंछोर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त इस आयोजन में जिला चिकित्सा अधिकारी, डॉ एस के खंडेलवाल, बीएसपी के जेएलएन चिकित्सालय के संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ ए डी बैनर्जी को कोरोना वायरस से बचाव के लिए निवारक उपाय पर व्याख्यान देने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एस के दुबे एवं नगर सेवाएँ विभाग के मुख्य महाप्रबंधक नगर प्रशासन पी के घोष ने अपने सम्बोधन में स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान संचालित विभिन्न गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी।

इस आयोजन में कोरोना वायरस के रोकथाम में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रमुख रूप से कोविड-19 कोरोना वायरस से निपटने एवं इससे बचने के विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई। जिला चिकित्सा अधिकारी एवं कोरोना वायरस के जिला नोडल अधिकारी डॉ एस के खंडेलवाल ने कोविड-19 से संबंधित सभी गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की तथा इस संबंध में तैयारियों की भी जानकारी दी। जेएलएन के संयुक्त निदेशक डॉ ए डी बनर्जी ने कहा कि अगर हम नियमित रूप से साबुन से अपना हाथ धोते हैं और स्वच्छता बनाए रखते हैं तो हम न केवल कोरोना वायरस से बच पायेंगे बल्कि अन्य बीमारियों से भी बचने में मदद मिलेगी।

Related Articles

Back to top button