Uncategorized
गजेन्द्र यादव के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत
दुर्ग। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह राजनांदगांव लौटते समय दुर्ग से होकर गुजरे। उनका हिंदी भवन के सामन बीजेपी के वरिष्ठ नेता गजेंद्र यादव ने गाजेबाजे के साथ स्वागत किया। इस मौके पर दुर्ग मेयर चंद्रिका चंद्राकर, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन, कसारीडीह-बोरसी भाजपा मंडल मंत्री सतविंदर सिंह सहित अन्य मौजूद थे। इस दौरान रमन सिंह ने कहा कि जनता ने मौका दिया है, कांग्रेस को चाहिए कि वह अपने घोषणा पत्र में किए गए वायदों को पूरा करें। बीजेपी पूरी नजर बनाए हुए हैं, जहां कुछ गलत होगा वे जनता के सासमने कांग्रेस की कारगुजरियों को लेकर जाएंगे। किसानों की कर्जमाफी को लेकर अब तक कुछ भी सरकार स्पष्ट नहीं कर पाई है। इस दौरान दुर्ग मेयर चंद्रिका चंद्राकर ने शहर से जुड़े विषयों को लेकर चर्चा की।