Uncategorized

कांग्रेसी पार्षदों ने आयुक्त को घेरा

कहा गैस रिसाव मामले में अधिकारियों पर हो एफआईआर दर्ज

दुर्ग। 24 एमएलडी क्षमता वाले फील्टर प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव की घटना को कांग्रेसी पार्षदों ने नगर निगम की लापरवाही का परिणाम बताया है, लेकिन घटना में अब तक कोई सार्थक कार्यवाही नहीं होने से कांग्रेसी पार्षदों में महापौर चंद्रिका चंद्राकर व अयुक्त लोकेश्वर साहू के कार्यशैली के खिलाफ भारी आक्रोश हैं। घटना को लेकर सभापति राजकुमार नारायणी एवं पार्षद राजेश शर्मा, अब्दुल गनी, भास्कर कुंडले, विजयंत पटेल ने सोमवार को आयुक्त लोकेश्वर साहू से मुलाकात की और घटना में गंभीर लापरवाही व खामियाँ उजागर होने का हवाला देते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की। इस दौरान आयुक्त ने कांग्रेसी पार्षदों को अश्वस्त करवाया कि घटना में बीएसपी व सूडा रायपुर के जाँच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्यवाही की जाएगी। मुलाकात के दौरान कांग्रेसी पार्षदों ने गैस रिसाव की घटना को लेकर कई सवाल भी उठाए हैं। कांग्रेसी पार्षदों का कहना था कि अमृत मिशन के ठेकेदार के खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही क्यो नहीं  की गई हैं। ब्लीचिंग पावडर में कोई एक्सपाइरी डेट नहीं हैं। क्या नगर निगम एक्सपाइरी डेट की ब्लीचिंग पावडर का उपयोग कर जनता के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ कर रहा है। फील्टर प्लांट में 24 घंटे अधिकारियों की ड्यूटी का अभाव हैं। पानी की शुद्धता के जाँच के लिए मापक यंत्र नहीं है। घटना के दिन आक्सीजन सिलेंडर क्यो चालू नहीं किया गया। नमक से क्लोरिन बनाने के 85 लाख के प्लांट अनुपयोगी पड़े हुए हैं। एैसे तमाम सवालों पर आयुक्त को पार्षदो ने जमकर, घेरा लेकिन आयुक्त द्वारा अपने जवाबो से पाषदो को संतुष्ट नहीं किया जा सका। पार्षदो ने गैस रिसाव की घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एक स्वर में एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की है।

 

Related Articles

Back to top button