जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति पद पर काबिज हुवे अश्वनी यदु

जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति पद पर काबिज हुवे अश्वनी यदु
प्रदीप रजक सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कुंडा :-जनपद पंचायत पंडरिया में अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव के बाद सबकी नजरें सभापति चुनाव पर टिकी हुई थी 25 जनपद सदस्यों वाली जनपद पंचायत पंडरिया के सभी जनपद सदस्य सभापति बनने जोर आजमाइस करते रहे वंही छेत्र क्रमांक 16 दामापुर से सबसे अधिक वोट से जीतकर जनपद सदस्य बनने वाले अश्वनी यदु भी इस रेस में बने रहे और अंततः सहकारिता एवं उद्योग विभाग के सभापति पद पर काबिज हुवे इस संबंध में ज़ब हमारे संवाददाता ने अश्वनी
यदु से बातचीत की तो उन्होंने बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखी और अपनी जित को अपने माँ बाप सहित छेत्र के एक एक जनता का प्यार व आशीर्वाद बताया राजनीती छेत्र में रूचि संबंध में पूछे जाने पर कहा की बचपन से समाज सेवा में रूचि रही और समाज के लिये काम करते करते
राजनिति से जुड़ते चले गए लोंगो का प्यार आशीर्वाद मिला और परिणाम स्वरुप मुझे जनता ने खूब आशीर्वाद देकर सबसे अधिक वोटों से चुनाव जिताया आगे की रड़नीति के बारे में पूछे जाने पर अश्वनी यदु ने कहा की सेवा के लिये कोई रड़नीति की आवश्यकता नहीं रहती अगर किसी को कुछ भी जरुरत है उसके साथ खड़ा होना एक जन प्रितिनिधि की प्रथम कर्त्यव्य है और लोंगो के सुख दुःख में सदैव खड़ा रहूंगा बस इन्हीं उद्देश्यों के साथ आगे काम करना है अश्वनी यदु के सभापति बनने पर उनके सभी मित्र सहपाठी एवं छेत्र के गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी व नारियल ग़ुलाल व फटाका फोड़कर स्वागत किया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100