छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
बीएसपी ने ग्राम सेलूद में बांटा डस्टबीन, स्कूलों को दिये खेल सामग्री

भिलाई। भिलाई ईस्पात सयंत्र के पर्यावरण विभाग ने सीईआर कार्यक्रम के तहत सीएसआर विभाग के सहयोग से ग्राम सेलुद् ग्राम के सरपंच श्रीमती खेमिन साहू को स्वच्छता अभियान के तहत डस्टबीन का वितरण किया गया। साथ ही सेलुद् ग्राम के दोनो हायर सेकेंडरी स्कूल मे खेल सामग्री वितरित की गई। इस कार्यक्रम मे श्रीमती उमा कटोछ महा प्रबंधक,पर्यावरण विभाग भिलाई इस्पात संयंत्र, राजेश शर्मा प्रबंधक भिलाई इस्पात संयंत्र के उपसरपंच चंचल यादव, सचिव महेंद्र साहू, प्रणय वर्मा पंच, पुर्व सरपंच खेमलाल साहू श्रीमती डी कोराड़ा प्राचार्य, एल एन साहू प्राचार्य की उपस्थिति थी।