छत्तीसगढ़
18 मार्च को एक दिवसीय जिला स्तरीय कृषि मेला

18 मार्च को एक दिवसीय जिला स्तरीय कृषि मेला
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मेनेजमेंट एजेंसी ‘‘आत्मा‘‘) के तहत नारायणपुर जिले के ग्राम छोटेडोंगर में 18 मार्च को एक दिवसीय जिला स्तरीय कृषि मेला का आयोजन किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस मेला में कृषि विभाग के साथ-साथ कृषि के समवर्गी विभाग एवं अन्य विभागों के द्वारा विभागीय योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी एवं स्टॉल भी लगायें जाएंगें। इस मेले में किसानों को खेती किसानी की नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल करने, और कृषि से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के बारे में समझाया जाएगा।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100