मां शाकंभरी जयंती समारोह में पहुंची पूर्व मंत्री लता उसेंडी
कोंडागांव । शहर में जिला स्तरीय मां शाकंभरी जयंती समारोह का आयोजन कोसरिया मरार पटेल समाज के द्वारा मां शीतला माता मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें कोसरिया पटेल मरार समाज ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुश्री लता उसेंडी जी को बनाया विशेष अतिथि नगर पालिका कोंडागांव के अध्यक्ष श्री तरसिम सिंह गिल जी को बनाया कार्यक्रम की अध्यक्षता कोसरिया मरार पटेल समाज के जिला अध्यक्ष श्री धनसिंह पटेल जी के द्वारा की गई सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मां शाकंभरी देवी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर एवं दीप प्रज्वलित किया गया समाज की उपाध्यक्ष हेमलता कौशिक एवं अन्य साथियों के द्वारा कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का पुष्प माला के द्वारा स्वागत किया गया यह कार्यक्रम मां शाकंभरी देवी के जन्म उत्सव समाज के रूप में कोसरिया मरार पटेल समाज के लोग हर साल बड़े धूमधाम से मनाते हैं एवं नगर में चल समारोह भी निकाला जाता है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उसेंडी जी ने सभी समाज बंधुओं को मां शाकंभरी देवी की जयंती की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने मां शीतला एवं मां शाकंभरी से समाज की उन्नति के लिए भी प्रार्थना की, उन्होंने कहा कि कोसरिया मरार पटेल समाज सदियों से इस धरती पर खेती करते आ रहा है। यह समाज मां शाकंभरी की पूजा सदियों से करता आ रहा है जो कि अपने पारंपरिक विधि विधान से मां शाकंभरी की पूजा अर्चना करते हैं। आप कोसरिया मरार पटेल समाज के लोग मां शाकंभरी जयंती का कार्यक्रम जिला स्तर पर कई बर्षों से मनाते आ रहे हैं जिसमें कई बार मुझे भी आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है साथ ही उन्होंने मां शाकंभरी के बारे में समाज के बंधुओं को बताया कि देशभर में मां शाकंभरी के तीन शक्तिपीठ हैं। पहला प्रमुख राजस्थान से सीकर जिले में उदयपुर वाटी के पास सकराय माताजी के नाम से स्थित है। दूसरा स्थान राजस्थान में ही सांभर जिले के समीप शाकंभर के नाम से स्थित है और तीसरा स्थान उत्तरप्रदेश के मेरठ के पास सहारनपुर में 40 किलोमीटर की दूर पर स्थित है। अंत मे उन्होंने समाज के सभी बंधुओ से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को शिक्षित करे और उन्हें रोज स्कूल भी भेजे जिससे वह बच्चे आपका ओर हमारे इस जिले का नाम देश मे रोशन कर सके।
आज के इस कार्यक्रम में कोसरिया मरार पटेल समाज के जिला अध्यक्ष धनसिंह पटेल,उपाध्यक्ष हेमलता कौशिक,कोषाध्यक्ष यज्ञ प्रसाद पटेल,सचिव जम्बुलाल कौशिक, जयराम पटेल, धनेश्वर कौशिक, विजेंद्र नाथ कौशिक, विनीता पटेल, डॉ.आर.के सिंह , भरत पटेल, घनश्याम कौशिक, लखनलाल पटेल, ईश्वर कौशिक, भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री संतोष पात्रे, संतोष नाग, पुरन पटेल, एवं बड़ी संख्या में समाज के भाई बंधु एवं माताएं बहिने उपस्थित थे ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008