छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बालकनाथ मंदिर से निकली बाबा बालकनाथ की प्रभात फेरी

15 मार्च को होगा महायज्ञ और विशाल भंडारा

भिलाई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खुर्सीपार स्थित सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ मंदिर से उनके हजारों भक्तों ने विशाल झंडा फेरी (प्रभात फेरी) निकाली।  सुबह 7 बजे प्रभात फेरी मंदिर से शुरू हुई। यहां सबसे पहले बाबा की तस्वीर के साथ स्वर्णरंग का रथ निकला। इसके पीछे भक्तों की टोली निकलने लगी।  यह प्रभात फेरी खुर्सीपार की गली मोहल्लों से होते हुए केनाल रोड़ तक बाबे दी जय की गूंज, हजारों हाथों में ध्वज के साथ बाबा बालकनाथ की प्रभात फेरी का नजारा काफी भव्य दिखा। बाबा बालकनाथ मंदिर से निकाली यह प्रभात फेरी खुर्सीपार एमपीआर रोड़ से होते हुए केनाल रोड, आईटीआई चौक से वापस मंदिर में समाप्त हुई। झण्डा फेरी में सभी उम्र के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

हर वर्ष मार्च के महीने में जेठा रविवार को बाबा बालकनाथ मंदिर खुर्सीपार में महायज्ञ व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष मंदिर में महायज्ञ व विशाल भंडारे का 56 वां वर्ष है। इस वर्ष यह आयोजन 15 मार्च को होगा। महायज्ञ के पहले आज बाबा बालकनाथ की झंडाफेरी गाजे बाजे के साथ धूम-धाम से निकली गई। मंदिर समिति सदस्यों के साथ हजारों की संख्या में भक्त झण्डा लेकर पैदल निकल पड़े। मंदिर समिति अध्यक्ष रमेश सूरी, महासचिव कांतिलाल शर्मा, अनिल अग्रवाल, विपिन ओझा, संजय ओझा, जगदीश सलूजा, त्रिलोक सिंग, पतराम अग्रवाल, आशीष खण्डेलवाल, सुनील अग्रवाल, परमजीत सिंह, परमिन्दर सिंह सोढ़ी आदि हाथों में पूजा थाली और ध्वज लिए रथ के पीछे झंडाफेरी का नेतृत्व किया।

15 को होगा महायज्ञ व विशाल भंडारा

बाबा बालकनाथ का 56 वां महायज्ञ एवं विशाल भंडारा का आयोजन 15 मार्च को किया जाएगा। दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक भंडारा होगा। इस दिन सुबह 11.30 बजे से अनिल होशियारपुर दिल्ली वाले का भजन कार्यक्रम भी रखा गया है। यज्ञ की पूर्णाहुति सोमवार 16 मार्च शाम 5 बजे दी जाएगी। बाबा के भगतों ने बताया कि, महाभण्डारा में प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं। इसे देखते हुए विशेष व्यवस्था की जा रही है।

Related Articles

Back to top button