Uncategorized

Eternal Share Price: दौड़ेगा इटरनल लिमिटेड का शेयर, ब्रोकिंग फर्म का अलर्ट- चूको मत खरीद लो – NSE: ETERNAL, BSE: 543320

(Eternal Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)

Eternal Share Price: गुरुवार, 22 मई 2025 को ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की है। आज ओपनिंग बेल बजते ही बीएसई सेंसेक्स 666.97 अंक यानी 0.82% की गिरावट के साथ 80,929.66 पर आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 206.85 अंक या 0.84% टूटकर 24,606.60 के स्तर पर पहुंच गया।

बैंकिंग और आईटी सेक्टर में गिरावट दर्ज

सुबह लगभग 10:14 बजे, निफ्टी बैंक इंडेक्स 267.15 अंक टूटकर 54,807.95 पर और निफ्टी आईटी इंडेक्स 369.45 अंक की गिरावट के साथ 37,170.65 पर कारोबार कर रहा था। वहीं दूसरी ओर, एस एंड पी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में हल्की बढ़त देखी गई और यह 43.22 अंकों की बढ़त के साथ 51,243.41 पर पहुंच गया।

इटरनल (जोमैटो) लिमिटेड में हल्की गिरावट

गुरुवार सुबह 10:14 AM तक इटरनल (जोमैटो) लिमिटेड के शेयर में 0.23% की मामूली बढ़त दर्ज की गई और यह स्टॉक 230.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस दिन शेयर ने 228.97 रुपये पर ओपनिंग की और 230.70 रुपये के उच्चतम स्तर को छू लिया। वहीं, इस दौरान दिन का न्यूनतम स्तर 227.56 रुपये रहा।

मार्केट कैप और ब्रोकरेज फर्म की राय

इटरनल लिमिटेड का 52 सप्ताह का हाई 246.94 रुपये और लो 209.86 रुपये रहा है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप घटकर 2.08 लाख करोड़ पर पहुंच गया है। फिर भी ब्रोकिंग फर्मों का इस स्टॉक पर सकारात्मक रुख बरकरार है। D-Street एनालिस्ट ने स्टॉक को ‘BUY’ रेटिंग दी है, इसके साथ ही 271 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया गया है। मौजूदा प्राइस से देखा जाए तो इसमें लगभग 17.89% की अपसाइड की संभावना जताई गई है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button