छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महापौर ने खुर्सीपार में आठ लाख रूपये से होने वाले विकास कार्यों के लिए किया भूमिपूजन

भिलाई। महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने खुर्सीपार जोन 4 क्षेत्र के वार्ड 29 और 30 में 8 लाख रूपये से होने वाले विकास कार्यो का भूमिूजपन अपनी उपस्थिति में वहां के स्थानीय जनता से करवाया और पूजा में शामिल हुए। मेयर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव पहले ऐसे महापौर व विधायक है जो भूमिपूजन खुद अपने हाथों से करने के बजाए आम जनता के हाथों से कराते है। उनका मानना है कि जनता ही भगवान है और जनता के पवित्र हाथों से ही शुभ काम होना चाहिए।

जिन दो वार्डों में कार्र्याे के लिए भूमिपूजन किया गया उसमें वार्ड 30 बालाजी नगर स्थित मां शीतला मंदिर ज्योति कलस भवन के लिए 5 लाख की राशि स्वीकृत की गई। साथ ही वार्ड 29 बापू नगर में अंबेडकर भवन का भी भूमिपूजन किया गया। 3 लाख की लागत से भवन का संधारण किया जाएगा। इस अवसर प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष डी कामराजू, पार्षद जी राजू, एल्डरमेन नागमणि, बबिता बैसारे, मुरलीधर, जग्गा राव, गोपाल, प्रवीण, अनिता मौर्य, संजय सिंह, हीरा लाल सुल्तानपुरी सहित वार्ड की जनता बड़ी संख्या में शामिल हुई।। इस मौके पर महापौर व भिलाई नगर विधायक ने लोगो के  मिलकर  उनसे चर्चा की और उनकी समस्याए भी सुनी। इस दौरान लोगो ने वार्ड में कुछ विकास कार्य के लिए भी चर्चा की। इस पर महापौर देवेंद्र यादव ने कहा कि वो लगातार प्रयास कर रहे है कि लोगो की सभी समस्याओं का समाधान हो सके। लगातार प्रयास के साथ हर वार्डो में कई विकास कार्य किये जा रहे।

Related Articles

Back to top button