छत्तीसगढ़

वैद्य परमानंद से मिलने पहुंचे डॉ रमन सिंह

वैद्य परमानंद से मिलने पहुंचे डॉ रमन सिंह

 पंडित देव दत्त दुबे कवर्धा सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ -कवर्धा शङ्कराचार्य परंपरा के निर्वाहक धर्मसम्राट स्वामी श्री करपात्री जी महाराज श्री के शिष्य वैद्य परमानंद जी उपाध्याय विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं वे बनारस में हरिश्चंद्र घाट के पास स्थित अपने निवास मोक्षायतन में कांशी वास करते रहे हैं , अस्वस्थता के चलते वर्तमान में मूल निवास कवर्धा में निवास कर रहे हैं । उपाध्याय जी के स्वास्थ्य संबंधी खभर पाकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य्मंत्री डॉ रमन सिंह परमानंद जी का कुशल क्षेम जानने शांति दिप कालोनी स्थित शङ्करा भवनम् पहुंचे और कुशल क्षेम जानकर स्वास्थ्य संबंधी चर्चा करते हुए जल्द स्वास्थ लाभ की कामना कीये एवं एक साथ सहपाठी के रूप में विद्यालयीन समय में शिक्षा आध्ययन करने की बात और पहली बार दोनों एक साथ पार्षद चुनाव लड़कर निर्वाचित हुए थे इन सब बातों के साथ बिते दिनों की यादों को ताजा करते रहे ।
यहां यह बताना लाजिमी होगा की राजपरिवर के बाद धर्मनगरी कवर्धा में धर्मसम्राट स्वामी जी सहीत, चारो पीठों के शङ्कराचार्यों को कवर्धा लाने के साथ ही कवर्धा में ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज का चातुर्मास, धर्मसभा, धर्म संसद् आदि महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन कराने में उपाध्याय परिवार का विशेष योगदान रहा है । धर्म सम्राट स्वामी स्वामी श्री करपात्री जी महाराज ने ही कवर्धा को धर्मनगरी की उपाधी दी थी ।
इस अवसर पर चन्द्रप्रकाश उपाध्याय सहीत समस्त पारिवारिक सदस्य इष्ट मित्र उपस्थित रहे ।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button